धमतरी

Board Exam 2025: 14 फरवरी से CBSE-ICSE और 1 मार्च से CG Board की परीक्षाएं होंगी शुरू, प्री-बोर्ड जारी

Board Exam 2025: बोर्ड द्वारा जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर ही 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में छात्रों को उनके उत्तर लेखन के आधार पर ही मार्क्स दिए जाएंगे।

3 min read
Jan 25, 2025

Board Exam 2025: प्रदेश में पहली बार शहरी और ग्रामीण सत्ता के लिए चुनाव एक साथ हो रहे हैं। 35 दिन में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी है। ये 35 दिन सीजी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों की तैयारी पर भारी पड़ेंगे। इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ होने के चलते छात्रों के रिजल्ट पर भी असर पड़ सकता है। चुनाव में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।

Board Exam 2025: इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ…

ट्रेनिंग से लेकर वोटिंग और मतगणना की जिम्मेदारियां इन्हीं के कंधों पर होती है। 14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही है। फरवरी का पूरा महीना चुनाव में बीतेगा। इसी तरह सीजी बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है। वर्तमान में प्री-बोर्ड परीक्षा भी चल रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब खुद ही वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारी करनी पड़ेगी। शिक्षक संघ भी मान रहा कि इलेक्शन और एग्जाम साथ-साथ होने से परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ेगा

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, जिलाध्यक्ष डॉ भूषण चंद्राकर: निर्वाचन अतिआवश्यक कार्य है। बोर्ड परीक्षा भी जरूरी है। दोनों के बीच तालमेल बनाकर छात्र-छात्राओं को तैयारी करना शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती है। मिशन अव्वल के लक्ष्य को प्राप्त करने प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर मार्गदर्शन मांगेंगे।

करीब 3 हजार शिक्षकों की लगेगी चुनावी ड्यूटी

धमतरी जिले में 167 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलें संचालित हैं। इन स्कूलों में 18565 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में सुधार करने तथा कमजोर बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करने शिक्षा विभाग ने मिशन अव्वल अभियान शुरू किया है। प्रत्येक माह 25 नंबर का आंकलन टेस्ट लेकर बेहतर परफार्मेंस तथा कमजोर छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन किया गया है। 20 जनवरी से सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा भी ली जा रही है। यह परीक्षा 5 फरवरी को समाप्त होगी।

रिजल्ट के बाद संभागीय स्तर पर रिजल्ट की समीक्षा होगी। इसके पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 6 फरवरी से 15 दिन तक विशेष कोचिंग की सुविधा दिलानी थी। फरवरी में ही चुनावी शेड्यूल सबसे ज्यादा टाइट हैं। ऐसे में विशेष कोचिंग मिलेगी या नहीं यह कोई नहीं कह पा रहा। छात्र भी असमंजस में है कि उन्हें विशेष कोचिंग शिक्षकों से मिलेगी या फिर गाइड-कुंजी से ही तैयारी करनी होगी। जिले में करीब 3 हजार शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगेगी।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगरीय निकाय चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। शिक्षकों को इसके लिए ट्रेनिंग देनी है। बोर्ड कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को विशेष कोचिंग भी देनी है। इसके लिए अभी तिथि तय नहीं की गई है। उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्ययोजना बनाएंगे। एलडी चौधरी, सहायक संचालक शिक्षा

मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर ही 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में छात्रों को उनके उत्तर लेखन के आधार पर ही मार्क्स दिए जाएंगे। किसी भी छात्र को उपकृत नहीं किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन विशेष कोचिंग के लिए होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी मूल्यांकन के बाद इसकी वास्तविक रिपोर्ट शिक्षा विभाग से मांगी है।

छात्र-छात्राओं को दी जाएगी अलग-अलग कोचिंग

Board Exam 2025: 20 जनवरी से 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। 5 फरवरी तक परीक्षा लेने के पश्चात परिणाम की जानकारी उच्च विभाग को देनी है। परीक्षा परफार्मेेंस के आधार पर कमजोर और उत्कृष्ट बच्चों के आंकड़े एकत्रित की जाएगी। अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा दिवस के दूसरे दिन से जोन स्तर पर अंतर शालाओं में मूल्यांकन किया जाएगा।

यदि जोन अंतर्गत एक ही हायर सेकेंडरी हो तो अंतर जोन में उस संस्था का मूल्यांकन कराकर 30 जनवरी तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट तैयार करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय में 2 फरवरी तक सारी जानकारी गूगल सीट में अंकित कर हार्ड कापी जमा करनी है। इसके बाद 6 फरवरी से लगभग 20 दिन तक कमजोर और उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कोचिंग दी जाएगी। पिछले सत्र में भी 19 दिन ही कोचिंग दी गई थी। इस बार असमंजस की स्थिति है।

Updated on:
25 Jan 2025 05:48 pm
Published on:
25 Jan 2025 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर