CG Fake Notes: धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र्रातर्गत ग्राम रिसगांव में चिल्हर लेने के बहाने नकली नोट थमाने का मामला सामने आया है। ठग ने किराना दुकान संचालक से चिल्हर मांगा और 5-5 सौ के नकली नोट देकर भाग निकला।
CG Fake Notes: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र्रातर्गत ग्राम रिसगांव में चिल्हर लेने के बहाने नकली नोट थमाने का मामला सामने आया है। ठग ने किराना दुकान संचालक से चिल्हर मांगा और 5-5 सौ के नकली नोट देकर भाग निकला। नक्सल प्रभावित क्षेत्र रिसगांव स्थित एक किराना दुकान में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा।
CG Fake Notes: दुकानदार से कहा कि उसे मजदूरों को पेमेंट करने के लिए 100-100 के चिल्हर चाहिए। दुकानदार ने पहले मना किया। बाद में अज्ञात व्यक्ति ने बार-बार अनुरोध कर झांसे में ले लिया। किराना दुकान संचालक ने 100-100 के 25 नोट दिए। बदले में अज्ञात व्यक्ति ने 5-5 सौ के 5 नोट थमाए। बाद में दुकानदार ने गंभीरता से नोट देखे तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। सभी पांचों नोट एक ही सीरीज के हैं।
वही आपको बता दें कि नोट का सीरियल नंबर 4-डब्ल्यूपी-060690 है। इस मामले में एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि पुलिस के पास अब तक ऐसी शिकायत नहीं आई है। मामला आते ही हमारी जांच विधिवत शुरू हो जाएगी।