CG News: धमतरी जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को वर्ष-2024-25 में 331 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने तथा स्वरोजगार के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की ओर से धमतरी जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को वर्ष-2024-25 में 331 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 89 प्रकरणों को ही स्वीकृति मिली है। शेष 242 प्रकरण रिजेक्ट हुए हैं। बड़ी संख्या में आवेदन रिजेक्ट होने से युवाओं की परेशानी बढ़ गई है।
युवाओं का कहना है कि वे स्वरोजगार शुरू करने के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनके आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया जाता है। इससे उन्हें विभागीय कार्यालय और बैंक का चक्कर काटना पड़ रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग इसका राष्ट्रीय स्तर पर नोडल अभिकरण है।
इस योजना का कार्यान्वयन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, छग खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। विनिर्माण उद्योग के लिए 50 लाख रूपए और सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रूपए का वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत केवल नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ही ऋण दिया जाता है। अब तक जितने भी आवेदन मिले जांच में अधिकांश आवेदकों का बैंक सिविल स्कोर डाउन था या फिर आवेदन में कई त्रुटिया थी। इस योजना के तहत शासन की ओर से पात्रता रखने वालों को 3 करोड़ 5 लाख 96 हजार रूपए की सब्सिडी भी स्वीकृत की गई है। डाक्यूमेंट की कमी के चलते भी आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। योजना के तहत शहरी में क्षेत्र आवेदकों को 15 प्रतिशत और विशेष श्रेणी के आवेदकों को 35 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।