धमतरी

CG News: अंधड़ बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में टूटे 5 पोल, रातभर रहा ब्लैक आउट

CG News: अंधड़ बारिश से शकरवारा क्षेत्र में खदान के पास कई छोटे-बड़े पेड़ सड़क में गिर गए थे, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हुई।

2 min read
Apr 20, 2025

CG News: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दो दिनों से मौसम बदल गया है। शुक्रवार को शाम 5.30 बजे हुई अंधड़ बारिश से दर्री में तीन, अमेठी में एक और बरारी में एक बिजली पोल टूटकर गिर गया। बरारी, सोरम में पेड़ बिजली तार में गिरने से आसपास के करीब दर्जनभर गांवों में 8 घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित हो गई थी। शादी घरों में पंडाल उखड़ गए।

CG News: लोगों ने टूटे पेड़ को रास्ते से हटाया

शनिवार को देर शाम तक बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था सुधारने में व्यस्त रहे। अंधड़-बारिश ने ग्राम दर्री, खरेंगा, अमेठी, कलारतराई, अछोटा, भोयना, शकरवारा, मुड़पार, कोटाभर्री, सोरम, भटगांव में जमकर कोहराम मचाया है। बिजली विभाग के ग्रामीण जेई विनय कुमार ने बताया कि बिजली पोल टूटने से बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। रात में बिजली तारों पर गिरे वृक्षों को हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराया गया।

शनिवार को भी सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारी सुधार कार्य में लगे रहे। बिजली व्यवस्था बनाने के लिए इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। अंधड़ बारिश से शकरवारा क्षेत्र में खदान के पास कई छोटे-बड़े पेड़ सड़क में गिर गए थे, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हुई। तूफान के कुछ देर बाद इसी मार्ग से खैरागढ़ क्षेत्र से आई बारात को रास्ते में ही एक घंटे तक रूकना पड़ा। लोगों ने टूटे पेड़ को रास्ते से हटाया तब बाराती आगे बढ़े।

फसल में बढ़ा कीट प्रकोप

CG News: तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदलने से धान की फसल पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि धान की फसल पककर तैयार है। ऐन वक्त में मौसम खराब होने और अंधड़ बारिश से धान की फसल में तनाछेदक सहित अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। किसानों को धान की बालियां टूटने का डर सता रहा है। यदि ऐसा हुआ तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।

Published on:
20 Apr 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर