
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दीपावली में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बिजली विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर के अलग-अलग मोहल्ले में 5-5 घंटे तक बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जाएगा। 16 अक्टूबर से शहर में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसलिए शहरवासी अपना इनवर्टर, जनरेटर को तैयार रखें, क्योंकि 5 घंटे तक बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जाएगा। ताकी शहर में दीपावली में बिजली संबंधी कोई समस्या न आए।
CG Electricity News: दीपावली पर्व के पहले शहरी क्षेत्र में पर्व के दौरान आपूर्ति बाधित न हो, इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। 16 अक्टूबर से बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद कर मेंटेनेंस का काम कराया जाएगा। जिसमें पेड़ों की छंटाई, नए स्विच सहित अन्य सामान लगाए जाएगा। इसके साथ ही जरूरत मुताबिक तार खींचे भी लाएंगे। बुधवार से शुरू होकर मेंटनेंस का काम लगातार 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद टेस्टिंग की जाएगी और खराबी पाए जाने पर सिस्टम को दुरूस्त किया जाएगा।
CG Electricity News: दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। दीपावली के दौरान बिजली की खपत 5 मेगावाट और बढ़ जाती है। इससे लोड शेडिंग जैसी स्थिति रहती है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली गुल की समस्या से दो चार होना पड़ता है। इन समस्याओं के निजात के लिए बिजली विभाग द्वारा लगातार मेंटनेंस का काम किया जाएगा।
शहर में मेंटनेंस कार्य के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के समूह में कटौती होगी। उपभोक्ताओं को चाहिए कि जब मेंटनेंस हो रहा है, अपने मीटर के बाद मुय स्विच बोर्ड बंद कर दें, ताकी जब फिर से लाइन चालू हो तो अचानक घर के विद्युत उपकरणों पर लोड न पड़े और फाल्ट होने की समस्या से बचा जा सकें। बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के लिए अलग-अलग तिथियों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
16 व 17 अक्टूबर को 33 केव्ही श्याम एग्रो, 18 को खड़फड़ी पारा, सिटी कोतवाली, केरा रोड व आसपास क्षेत्र, 19 को जिला अस्पताल, सीएमएचओ ऑफिस, कॉलोनी, हसदेव, बिहार, आर्या रेसीडेंसी, हसदेव विहार, कृषि विज्ञान केन्द्र व आसपास क्षेत्र, 20 को एसपी बंगला, सीईओ जिपं पंचायत, दीप्ति विहार, आर्या इनक्लेव व आसपास क्षेत्र, 21 को रमन नगर, शंकर नगर, मदन पेट्रोल, गट्टानी होंडा, चांपा रोड व आसपास क्षेत्र, 22 को विवेकानंद मार्ग, राधाकृष्ण मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज व संबंधित क्षेत्र, 23 को शारदा चौक, बोंगापार, नेताजी चौक से कचहरी चौक व लिंक रोड व संबंधित क्षेत्र, 25 को बजरंगी पारा, रामनगर, कुबेर पारा, मुक्तिधाम, सुल्तानगर सहित संबंधित क्षेत्र, 26 को पुराना सिंचाई कॉलोनी, विद्यानगर, आया इनक्लेव, आईबी रेस्ट हाऊस व संबंधित क्षेत्र, 27 को पुरानी बस्ती, विष्णु मंदिर, भीमा तालाब व संबंधित क्षेत्र 28 अक्टूबर को सावित्री राइस, श्रीराम राइस मिल, नैला भाठापारा व संबंधित क्षेत्र शामिल है।
Updated on:
17 Oct 2024 01:20 pm
Published on:
15 Oct 2024 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
