
Chhattisgarh News: जांजगीर नैला नगरपालिका के 50 से अधिक स्ट्रीट लाइटों का केबल को अज्ञात चोर लगातार चोरी कर लेरे है जिसके चलते वह से लोगो को बड़ी परेशानी होरी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब नगरपालिका के कर्मचारी बिजली गुल होने की शिकायत करते रहे। तब नपा के कर्मचारी केवलों की जांच की। तब चौकाने वाली बातें सामने आई।
दरअसल, शहर में बिजली खंभों के केबल चोरी करने वाला गिरोह का काम कर रहा है तो बिजली खंभों में लगे केबल की चोरी कर रहे हैं। इधर शहर के लोग नगरपालिका की लापरवाही मानकर उन्हें कोसते हैं। लेकिन समस्या कुछ और निकली। शुक्रवार को नगरपालिका के कर्मचारियों ने चर्च के सामने से केबल को ठीक करने दिन भर लगे रहे। इधर, नगरपालिका के कर्मचारियों ने बताया कि शहर के शातिर चोर न केवल बिजली खंभों के केबल की ही चोरी नहीं कर रहे बल्कि और भी नगरपालिका के संपत्ति की चोरी कर रहे हैं। इसी तरह एसएलआरएम सेंटर से भी कई सामानों की चोरी की गई है। जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की गई है। लेकिन सिटी कोतवाली की पुलिस नगरपालिका की शिकायतों पर गौर नहीं कर रही है।
नगरपालिका के कर्मचारियों ने बताया कि अब रात को इसकी मॉनिटरिंग करने की योजना बना रहे हैं। जिसमें नगरपालिका के कर्मचारी रात को इसके लिए गश्त करेंगे। कोई संदिग्ध मिले तो इसकी सूचना सिटी कोतवाली में देंगे। ताकि चोर पकड़ा जा सके।
कर्मचारियों ने बताया कि चोर शातिराना अंदाज से केबल की चोरी कर रहे हैं। पहले चोर बिजली खंभे में लगे कटआउट को ऑफ कर रहे हैं। फिर केबल को खींचकर चोरी कर रहे हैं। शहर के ऐसे सुनसान इलाके का केबल अधिक चोरी हो रही है। जिसमें नहर पार, केरा रोड, नहरिया बाबा रोड के स्ट्रीट लाइट का केबल चोरी होने का खुलासा हुआ है।
Published on:
31 Aug 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
