CG News: धमतरी जिले में रेत चोरी का सिलसिला प्रतिबंधित वर्षाकाल में भी नहीं थमा। हालांकि कुछ कार्रवाई कर खनिज विभाग ने खानापूर्ति जरूर की।
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रेत चोरी का सिलसिला प्रतिबंधित वर्षाकाल में भी नहीं थमा। हालांकि कुछ कार्रवाई कर खनिज विभाग ने खानापूर्ति जरूर की। इधर रूद्रेश्वर महादेव घाट के दूसरे छोर में मुड़पार रोड किनारे नदी से रेत की निकासी की जा रही है। रेत गीली होने के बावजूद दो-दो ट्रेक्टरों की मुंडी से रेत चोरी की जा रही है।
CG News: अब तो सुविधा को लेकर नदी में रेत के ऊपर भी मुरूम से कच्ची सड़क बनाकर रेत की चोरी की जा रही है। रोज सुबह 5 बजे से ट्रेक्टरों की लंबी लाइन लग जाती है। चोरी का सिलसिला सुबह 10 बजे तक चलता है। खनिज विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है। विभाग की खुली छूट से डेंजर जोन में रेत निकासी जारी है। रोजाना इस क्षेत्र से 50 ट्रेक्टर रेत निकाली जा रही है। उक्त रेत को डायरेक्ट सप्लाई के साथ शकरवारा अंधा मोड़ के पास एक गोदाम के सामने डंप किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि यह वहीं रेत माफिया है, जिसके खिलाफ कुछ महीने पूर्व बड़ी कार्रवाई हुई थी। 10 से अधिक ट्रक, हाइवा को जब्ती बनाकर कार्रवाई की गई थी। सेेटिंग के चलते अब प्रतिबंधित और डेंजर जोन से रेत निकालने की छूट दे दी गई है। इसी तरह अछोटा पुल के आगे कोलियारी से अमेठी तक एक रेत माफिया द्वारा रोज 50 से 70 ट्रेक्टर रेत निकाली जा रही है। विडंबना है कि अवैध निकासी और चोरी रोकने में खनिज विभाग और जिला प्रशासन विफल है। दिखावे के लिए दो-चार ट्रेक्टर जब्त कर खानापूर्ति की जा रही है। यही नहीं उक्त खनिज माफिया खनिज दफ्तर में भी बैठकर बाबुओं को निर्देशित करते रहता है।