धमतरी

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…

CG Road Accident: कुरूद थाना क्षेत्र के गांव चर्रा में ट्रैक्टर पलटने से तीन किशोरों की मौत हो गई। हादसे में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Feb 06, 2025

CG Road Accident: धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक अंतर्गत ग्राम चर्रा मुख्य सड़क में ट्रैक्टर पलटने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। सभी 14 से 17 साल के थे। बता दें कि ग्राम मोंगरा निवासी प्रीतम चंद्राकर (17) पिता हरीश चंद्राकर, मयंक (16) पिता चंद्रिका ध्रुव, चर्रा निवासी हुनेन्द्र साहू (14) पिता नरेन्द्र साहू, बानगर निवासी अर्जुन यादव (16) पिता मन्नू यादव बुधवार दोपहर ट्रैक्टर में घूमने निकले थे।

CG Road Accident: ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक

नेशनल हाइवे होते हुए चारों एनएच से लगे चर्रा स्थित एग्रीकल्चर कालेज मोड़ से वापस लौट रहे थे। तभी चर्रा के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे चारों युवक दब गए। इनमें प्रीतम, मयंक, हुनेन्द्र की मौत हो गई। अर्जुन यादव को चोट आई है। घायल अर्जुन यादव ने बताया कि चारों दोस्ट ट्रैक्टर में घूमने निकले थे। ट्रैक्टर प्रीतम चंद्राकर चला रहा था।

बाक्स में पत्रिका अपील: नाबालिग बच्चों को न दें वाहन

CG Road Accident: ग्रामीणों ने बताया कि चारों दोस्त अक्सर ट्रैक्टर से घूमने निकलते थे। कुछ दिन पूर्व भी कालेज रोड में ही घूमने के लिए चारों को देखा गया था। पत्रिका ऐसे पालकों से अपील करती है कि कम उम्र में इस तरह बड़े वाहन बच्चों के चलाने के लिए न दें। बच्चे भले ही जिद करें, लेकिन पालक कड़ाई बच्चों को ऐसे करने से रोकें।

Published on:
06 Feb 2025 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर