धमतरी

CG Road Accident: ऑइल टैंकर की चपेट में 6 साल का मासूम, बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

CG Road Accident: धमतरी जिले के ग्राम सेमरा में ऑयल टैंकर की चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण सड़क में उतकर आक्रोश जताने लगे।

less than 1 minute read
May 15, 2025

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम सेमरा में ऑयल टैंकर की चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण सड़क में उतकर आक्रोश जताने लगे। सूचना मिलने पर भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।

CG Road Accident: ऑइल टैंकर ने 6 साल के मासूम को रौंदा

भखारा पुलिस ने बताया कि बुधवार को शाम 4.30 बजे ऑयल टैंकर क्रमांक-सीजी-08-L-3673 मंदिर हसौद से ग्राम सनौद जिला बालोद की ओर जा रही थी। जैसे ही ऑयल टैंकर ग्राम सेमरा पहुंची इसी दरम्यान मासूम प्रियांश निषाद (6) आइसक्रीम खरीदने के लिए दुकान जा रहा था।

ऑयल टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने ऑयल टैंकर को जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Published on:
15 May 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर