धमतरी

पुलिस कस्टडी में मौत! पीएम रिपोर्ट में बताया गया मौत का कारण, जान कर हो जाएंगे हैरान..

CG News: धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में ठगी के आरोपी दुर्गेश कठोलिया की मौत का कारण कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट को बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Apr 07, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में ठगी के आरोपी दुर्गेश कठोलिया की मौत का कारण कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट को बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी गई है। बिसरा जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।

CG News: कार्डियक अरेस्ट के ये हो सकते हैं कारण

बता दें कि दुर्गेश के शरीर में कई जगहों पर गहरे जख्म और चोट के निशान मिले हैं। इस मामले की न्यायिक जांच भी चल रही है। राजनांदगांव के ग्राम भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया (41) पर धान खरीदी में करीब 7.43 करोड़ की ठगी की रिपोर्ट अर्जुनी थाने में की गई थी। इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने दुर्गेश को अपनी कस्टडी में लिया था। 31 मार्च को उसकी मौत हो गई।

1 अप्रैल को जिला अस्पताल में परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और हत्या करने का गंभीर आरोप लगाकर मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी। परिजनों की मांग पर मामले की सीजीएम जांच कर रहे हैं। शव का डाक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया था। सिविल सर्जन डॉ एके टोंडर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियोे पल्मोनरी अरेस्ट को मौत का कारण बताया गया है। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है।

सिविल सर्जन डॉ एके टोंडर ने बताया कि कोर्डियोपल्मोनरी (सीपीए) प्रभावी वेंटिलेशन और सर्कुलेशन की समाप्ति है। इसे कार्डियक अरेस्ट या सर्कुलेटरी अरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। अचानक कार्डियक अरेस्ट का सबसे आम कारण अनियमित हृदय ताल है, जिसे वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन कहा जाता है। तेज, अनियमित हृदय संकेतों के कारण निचले हृदय कक्ष रक्त पंप करने के बजाए बेकार में कंपन करने लगते हैं।

Updated on:
07 Apr 2025 12:42 pm
Published on:
07 Apr 2025 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर