CG Suicide News:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर ने खुदकुशी कर ली।
CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर ने खुदकुशी कर ली। 31 वर्षीय सुषमा साहू, जो केमिस्ट्री की अतिथि प्रोफेसर थीं, का शव उनके किराए के मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
रुद्री थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपति नगर में रह रहीं सुषमा रायपुर की रहने वाली थीं और पिछले कुछ वर्षों से धमतरी में रह रही थीं। गर्मी की छुट्टियों में रायपुर जाने के बाद 13 जून को वे अचानक धमतरी लौटीं। शाम तक घर से कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। केवल कूलर की आवाज आ रही थी।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सुषमा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा, "मम्मी-पापा सॉरी, मुझे माफ करना। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।