धमतरी

CG Accident News: कांवड़ यात्रा में मातम! जलाभिषेक को जा रहे कांवड़ियों को रौंदा, 2 की मौत…

CG Accident News: धमतरी जिले में रूद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने जा रहे तीन कावड़ यात्रियों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भी ड्रायवर ने वाहन नहीं रोका।

2 min read
Aug 05, 2025
कांवड़ यात्रा में मातम! जलाभिषेक को जा रहे कांवड़ियों को रौंदा(photo-patrika)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रूद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने जा रहे तीन कावड़ यात्रियों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भी ड्रायवर ने वाहन नहीं रोका। मौके पर घायल तड़पते रहे। रास्ते से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों ने घायलों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। दो युवाओं की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।

ये भी पढ़ें

CG Accident: जतमई घटारानी घूमने पहुंचे दोस्त हादसे का शिकार, घंटेभर बाद पहुंची एंबुलेंस चालू ही नहीं हुई

CG Accident News: तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, 2 की मौत

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अर्जुनी थानांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी निवासी राहुल साहू (17) पिता हिरेन्द्र साहू अपने दो दोस्त कन्हैय्या साहू (18) पिता सुरेन्द्र साहू और मोक्ष साहू के साथ 3 अगस्त की रात 10 बजे रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर निकले थे। गांव से करीब 4 किमी दूर ग्राम तेलीनसत्ती के पास रात करीब ११ बजे अज्ञात वाहन ने तीनों को चपेट में लेते हुए रौंद दिया।

घटना में राहुल मोक्ष और कन्हैय्या को गंभीर चोट आने पर निजी अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि कन्हैया को रायपुर रेफर किया गया। रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मोक्ष का इलाज जारी है। अर्जुनी थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि घटना के बाद से अब तक मृतक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट या शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जीरों में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।

हिट एंड रन का तीसरा मामला

पिछले दो महीने में हिट एंड रन का यह तीसरा मामला है। इसके पूर्व 19 जून की रात करीब 1 बजे ग्राम कोसमर्रा में एक कार पेट्रोल पंप के सामने ट्रक ड्रायवर को कुचलते हुए भाग निकला। दूसरी घटना 20 जून को दोपहर करीब 2 बजे हुई। दोनों ही मामले में वाहन की अब तक पहचान हुई और न ही आरोपी ड्रायवर को पकड़ा गया।

इसके 13 घंटे बाद 20 जून को पीएम आवास की किश्त की राशि निकालने बैंक आ रहे ग्राम बागतराई निवासी नामदेव साहू (37 ), निरंजन चांद (49) को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा था। घटना में दोनों घायलों की मौत हो गई थी।

मोबाइल नहीं दिलाने पर छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान

सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा में 11वीं के छात्र प्रियांशु साहू पिता दिनेश साहू ने रविवार की शाम घर के पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तत्काल सिविल अस्पताल नगरी लेकर गए। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीओपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि प्रियांशु 17 साल का था।

अपने परिजन से नया मोबाइल दिलाने की मांग कर रहा था। परिजनों ने सभी पैसे खेती-किसानी में लगा देने की जानकारी देते हुए धान बेचने के बाद मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था। इधर छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौत का असली कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated on:
05 Aug 2025 03:20 pm
Published on:
05 Aug 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर