धमतरी

PM Surya Ghar Yojana: बिजली उपभोक्ताओं की टेंशन खत्म! सरकार दे रही 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी, आज ही करें अप्लाई

PM Surya Ghar Yojana: बिजली उपभोक्ताओं के लिए पीएम मोदी सरकार ने एक और नई योजना की शुरूआत कर दी है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को 18 से 78 हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा।

2 min read
Oct 23, 2024

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर मंगलवार को नगरपालिक निगम के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। इस योजना के तहत उपभौक्ताओं को 18 से 78 हजार रुपए तक सब्सिडी दी जाती है। कार्यशाला में योजना के फायदे और कार्यान्वयन के तरीकों, आवेदन प्रक्रिया के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई।

PM Surya Ghar Yojana: घरेलू उपभोक्ताओं को ​मिलेगा सस्ती दर का लाभ

क्रेडा के अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सस्ती बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

रोजगार के अवसर

इस योजना के तहत सौर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सौर ऊर्जा के महत्व और उसके प्रभावों पर प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।

कार्यशाला में दी गई जानकारी

कार्यशाला में एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। यहां स्थानीय नागरिकों ने अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया तथा विशेषज्ञों ने उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि यह योजना न केवल ऊर्जा की कमी को दूर करने में मदद करेगी। इस अवसर पर कलेक्टर गांधी ने योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर महापौर विजय देवांगन, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा, राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, विजय मोटवानी, राजेश पांडे, दीपक सोनकर, पार्षदगण, चेबंर व्यापारी, निगम उपायुक्त पीसी सार्वा आदि उपस्थित थे।

8 हजार आवेदन में 8 के घर लगा सौर पैनल

सीएसईबी के ईई एपी सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए धमतरी जिले में कुल 8 हजार आवेदन मिले हैं। अब तक 8 घरों में इस योजना के तहत सौर पैनल लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिज्ञासावश कई लोग योजना की जानकारी लेने बेवसाइट खोलकर अपना पंजीयन करा लिए हैं, लेकिन आगे की प्रक्रिया में 1 से 2 किलो वॉट सौर पैनल लगाने के लिए 3 लाख से 6 लाख का खर्चा आता है। इसके लिए शासन से सब्सिडी भी मिलती है। यही वजह है कि जानकारी के अभाव में लोग आवेदन कर आगे की प्रक्रिया नहीं करते। इसलिए अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Updated on:
23 Oct 2024 01:59 pm
Published on:
23 Oct 2024 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर