अधिकारियों के अनुसार 100 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा जारी कर दी गई है। प्रथम किश्त की राशि संबंधित हितग्राहियों के खातों में अंतरण हो चुका है
PM Awas yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत मगरलोड में वर्ष 2025-26 में 100 आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। अधिकारियों के अनुसार 100 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि जनपद पंचायत मगरलोड द्वारा जारी कर दी गई है। प्रथम किश्त की राशि संबंधित हितग्राहियों के खातों में अंतरण हो चुका है।
दूसरी किश्त नहीं मिलने से निर्माण कार्य रूका है। इधर सीईओ दिव्या ठाकुर ने बताया कि आवास साफ्ट पोर्टल में अपडेट नहीं हुआ है, जिसके कारण द्वितीय किश्त की राशि जारी करने के लिए आर्डर शीट में नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त कारणों से प्रगति प्रभावित हो रही है। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद पंचायत मगरलोड से जानकारी मिलने के बाद पोर्टल में सुधार के लिए उच्च कार्यालय को पत्र भेजा गया है।
समस्या निराकरण के बाद दूसरी किश्त की राशि भी जारी कर दी जाएगी। तकनीकी कारणों से दूसरे किश्त में दिक्कत आ रही थी। बता दें कि 20 जून के अंक में पत्रिका ने पीएम आवास निर्माण के लिए दूसरी किश्त की बाट जो रहे हितग्राही शीर्षक से प्रमुखता से सामाचार प्रकाशित किया था। सामाचार प्रकाशन के बाद इसे जिला पंचायत सीईओ ने गंभीरता से लिया। पश्चात अपने मातहत अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया। अब उम्मीद है कि जल्द ही पोर्टल अपडेट होने के बाद हितग्राहियों को दूसरी किश्त की जारी की जाएगी। इससे हितग्राहियों ने राहत की सांस ली है।