Ayushman Vay Vandana Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड से 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज मिलेगा।
Ayushman Vay Vandana Card: आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत अब 70 प्लस बुजुर्गों को 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। योजना के तहत कार्ड बनना शुरू हो चुका है। यहां पर विभागीय अधिकारियों के पास तकनीकी पेंच यह सामने आ रहा है कि आखिर जांजगीर चांपा जिले में कितने 70 प्लस बुजुर्ग हैं। इसका सही डेटा नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जिले के पांच ब्लॉक में 46 हजार 600 पंजीकृत वृद्धजन हैं। वहीं कई वृद्धजनों का निधन हो चुका है। ऐसे में जिले में कितने हितग्राही हैं उनकी तलाश करना मुश्किल साबित हो रहा है।
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 70 प्लस बुजुर्गों का कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जिले में वृद्धजनों के लिए विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। शिविर में 70 प्लस बुजुर्गों का अलग से कार्ड बनाना है।
पंजीयन में वृद्धजनों को अपना केवल आधार कार्ड ही लेकर शिविर में पहुंचना है। इसके माध्यम से बुजुर्ग आसानी से अपना केवायसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस योजना के तहत 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को परिवार कोटे से अलग 5 लाख रुपए तक मुत इलाज की सुविधा मिलेगी।
वृद्धजन अपने घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से 70 प्लस से अधिक आयु वर्ग के लोग किसी जानकारों की सहायता लेकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। वेबसाइड पर यूट्यूब लिंक की मदद से केवायसी और आयुष्मान कार्ड बनाने की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय के अलावा पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इतना ही नहीं हितग्राही किसी भी पंजीकृत च्वाईस सेंटर में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।