HSRP Number Plate: धमतरी जिले में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रर्ड कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले पखवाड़े भर से कैप लग रहा है
HSRP Number Plate: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रर्ड कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले पखवाड़े भर से कैप लग रहा है। लोग यहां आरसी बुक, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, लेकिन पिछले दो दिन से सर्वर डाउन होने से लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत हो रही है। सर्वर डाउन होने से दूर-दराज से रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
बता दें कि केन्द्र शासन के निर्देश के बाद वर्ष-2019 के पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया है। धमतरी जिले में कुल 2.34 लाख वाहन पंजीकृत है। इनमें से 8 हजार सोसाइटी में अब तक एचएस ऑपरेशन नहीं लगी है। कैप सहित ऑफ़लाइन के माध्यम से अब तक करीब 2200 करोड़ वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया है। इनमें से 60 प्रतिशत वाहन उद्धरण 15 दिन के भीतर नंबर प्लेट भी उपलब्ध कराया जा गया है।
वाहन चालकों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आरसी बुक और आधार नंबर के साथ ही आधार लिंक मोबाइल नंबर भी अनिवार्य है। जिन लोगों ने आधार कार्ड में पहले से ही मोबाइल नंबर लिंक करा लिए हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन जो लोग तत्काल आधार में मोबाइल नंबर लिंक करा रहे हैं उन्हें व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने पहुंचे नागरिक योगराम देवांगन, भुनेश साहू, कमलेश तिवारी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए सिर्फ एक ही जगह कैप लगाया गया है। भीड़ अधिक होने से लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
यही नहीं रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करन पर ओटीपी मिलने में देरी हो रही है। बार-बार सर्वर डाउन होने से आवेदन रिजेक्ट हो रहा है। ऐसे में एक आवेदन करने के लिए 20 से 24 मिनट का समय लग रहा है। सर्वर प्राब्लम के चलते पिछले दो दिनों से कलेक्ट्रेट स्थित कैप का चक्कर काट रहे हैं।