CG Accident: धमतरी की ओर आ रहे ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस्ती की ओर मुड़ गया, तभी बाइक सवार कोमलचंद ट्रेक्टर की चपेट में आ गया।
CG Accident: नेशनल हाइवे-30 में सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान ने जिला अस्पताल धमतरी लाया जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया। ग्राम पुरी थाना चाराम जिला कांकेर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका बड़ा बेटा कोमलचंद साहू अपनी पत्नी नेमलता साहू के इलाज के लिए 4 जून को लगभग 1 बजे मोटर सायकल क्रमांक-सीजी-07-एलके 8875 में धमतरी आ रहा था। करीब 1.50 बजे एनएच-30 में ग्राम चिटौद पहुंचे थे कि धमतरी की ओर आ रहे ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस्ती की ओर मुड़ गया, तभी बाइक सवार कोमलचंद ट्रेक्टर की चपेट में आ गया।
घटना में कोमलचंद साहू के सिर, सीना एवं जांघ में गंभीर चोट आई है। वहीं बाइक के पीछे बैठी उसकी पत्नी नेमलता साहू के चेहरे, सिर, सीने में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल कोमलचंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।