MP News: धार जिले के लेबड़ बायपास स्थित चिनार ग्रीन कॉलोनी के समीप पुलिस ने चार तस्करों को दुर्लभ प्रजाति के चकलोन (रेड सैंड बोआ) प्रजाति के सांप के साथ पकड़ा। तस्करों के पास से जब्त चकलोन सांप चीन और सऊदी अरब जैसे देशों में दुर्लभ माना जाता है।
Expensive Snake: धार जिले के लेबड़ बायपास स्थित चिनार ग्रीन कॉलोनी के समीप पुलिस ने चार तस्करों को दुर्लभ प्रजाति के चकलोन (रेड सैंड बोआ) प्रजाति के सांप के साथ पकड़ा। तस्करों के पास से जब्त चकलोन सांप चीन और सऊदी अरब जैसे देशों में दुर्लभ माना जाता है। इसका उपयोग औषधिय और तांत्रिक क्रियाओं में होना बताया जाता है। चकलोन सांप को दोमुंहा सांप भी कहा जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, इसका उपयोग नशे और आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में होता है। इसकी दुर्लभता के कारण काले बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है। इसे तस्करी कर चीन, अरब देशों, और अन्य जगहों पर बेचा जाता है। तस्कर इस सांप(Expensive Snake) को करीब डेढ़ करोड़ रुपए में बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिहोर ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मामले में कोदूरूपाका तहसील बोईनपल्ले जिला करीमनगर तेलंगाना निवासी अंजनेयुलु पिता लच्छा गौड़ (40), घुगेवाड़ी थाना मालाकोली जिला नांदेड महाराष्ट्र निवासी चंद्रकांत पिता ज्ञानोवा नागरगोजे (40), आजाद नगर इंदौर निवासी भूरा उर्फ अब्दुल वाहिद पिता रमजान कुरैशी (43) और सनसिटी बावड़िया जिला देवास निवासी सुनील धोरात (58) को हिरासत में लिया है। टीआइ बताया कि आरोपी एक बैग में चकलोन सांप लेकर खड़े थे। बैग से इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, इंच टेप, सिरिंज, और पाइप जब्त किया है।