Pithampur News : मध्यप्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की गैस रिफिलिंग सेंटर में अचानक आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई।
MP News : मध्यप्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गैस रिफिलिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। उसी दौरान आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में 2-3 लोगों की झुलसने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी है।
बता दें कि, पीथमपुर स्थित छत्रछाया कॉलोनी में गैस रिफलिंग सेंटर है। जहां एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। यह पूरी घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और आग पर काबू पा लिया गया। ब्लास्ट के वक्त ज्यादा लोग बिल्डिंग में मौजूद नहीं थे।
आग लगने के दौरान कई धमाके हुए हैं। कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन 2-3 लोगों की आग में झुलसने की बात सामने आई है। इधर, नगर पालिक के 10 टैकरों ने भी फायर ब्रिगेड टीम साथ देते हुए आग बुझाने में मदद की।