धार

MP में IT Raid : कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापामारी, बंद कमरों में खंगाले जा रहे दस्तावेज

IT Raid in MP : इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीनों ने जिले में अलग-अलग कारोबारियों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। करीब 28 वाहनों में सवार इनकम टैक्स डिपर्टमेंट के अधिकारियों की टीमें जिले के मनावर पहुंचीं और संबंधित कारोबारियों के बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Dec 05, 2024

IT Raid in MP :मध्य प्रदेश में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापामार कार्रवाई की है। ये कार्रवाई गुरुवार की सुबह साढ़े 6 बजे धार जिले में शुरु की गई है। बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीम ने जिले में अलग-अलग कारोबारियों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। करीब 28 वाहनों में सवार इनकम टैक्स डिपर्टमेंट के अधिकारियों की टीमें जिले के मनावर पहुंचीं और संबंधित कारोबारियों के बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की गई।

बताया जा रहा है कि धार जिले के मनावर के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा समेत क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसाई गोलू पहाड़िया के यहां आईटी टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई जारी

जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने घरों, दुकानों और ऑफिस समेत एक पेट्रोल पंप पर भी दबिश दी है। फिलहाल, आईटी विभाग के अधिकारियों की छापामार कार्रवाई जारी है। टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनका कहना है कि, अभी कार्रवाई जारी है।

Updated on:
05 Dec 2024 01:55 pm
Published on:
05 Dec 2024 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर