MP News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हादसे में एमपी के एक युवक की मौत हो गई है।
MP News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की अलकनंदा नदी में हुए हादसे में एक ट्रैवलर गिर गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुरा निवासी विशाल सोनी भी शामिल हैं। इधर, जिला प्रशासन का कहना है कि लापता लोगों की पड़ताल जारी है।
ट्रैवलर में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुल 20 यात्री सवार थे। यह सभी लोग केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ धाम जा रहे थे। तभी रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी। घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग अस्पताल में जारी है। मृतक विशाल सोनी की पत्नी गौरी सोनी (41) लापता हैं। बेटा पार्थ सोनी (10) के घायल है। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों विशाल ने घमूने का प्लान बनाया था।
बताया जा रहा है कि राजगढ़ के वार्ड क्रमांक-10 वीर सावरकर मार्ग निवासी विशाल सोनी अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपने ससुराल राजस्थान गए थे। वहां से सुसराल पक्ष के साथ तीथ यात्रा पर गए थे। केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ धाम जाते समय हादसा होना बताया जा रहा है। मृतक राजगढ़ निवासी विशाल सोनी सोने-चांदी के व्यापारी थे तथा राजगढ़ में मैन चौपाटी पर इनकी दुकान थी। विशाल की पत्नी गौरी सोनी सहित अन्य लापता लोगो की तलाश हेतु एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही है।
सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में राजगढ़ निवासी विशाल सोनी की मौत हुई है तथा उनके बेटा घायल है। उनकी पत्नी की तलाश जारी हैं।
नदी में तेज बहाव के कारण रेस्क्यू बस यात्री बह गए। एसडीआरएफ के जवान उत्तराखंड के श्रीनगर, गढ़वाल में बांध के पास तलाशी अभियान चला रहे हैं। रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना वाली जगह से 40 किलोमीटर दूर है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक, 8 लोगों को बचाया जा चुका है। जिसमें तीन लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, अन्य लोगों की तलाश जारी है।