MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले में बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां बिजली लाइन की चपेट में आने से तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। 132 केवी की लाइन फाल्ट होने के कारण नीचे गिरी हुई थी। इसी दौरान खेलते वक्त बच्चे इसकी चपेट में आ गए। जिसके बाद सभी को उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह पूरा मामला टांडा के ग्राम कालीदेवी का बताया जा रहा है। जिसमें सुजीत, नितिन और अमृता बुरी तरह से झुलस गए हैं। बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि लाइन जुलवानिया से आ रही है। जो कि राजगढ़ जा रही है। फाल्ट लाइन की चपेट में बच्चे बुरी तरह से झुलस गए हैं।