धर्म-कर्म

Kamika Ekadashi: कब है कामिका एकादशी, इस रात दीपदान का पूरा बखान चित्रगुप्त के वश में भी नहीं

Kamika Ekadashi: हिंदू धर्म में एकादशी का बड़ा महत्व है। हर महीने में दो एकादशी पड़ती है। श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी कामिका एकादशी के नाम से जानी जाती है। इस व्रत को रखने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। साथ ही इस रात दीपदान की महिमा का पूरा बखान तो चित्रगुप्त भी नहीं कर सकते। आइये जानते हैं कब है कामिका एकादशी, कामिका एकादशी का महत्व क्या, कामिका एकादशी शुभ योग कौन-कौन है (Deepdan on savan krishn Ekadashi night)।

2 min read
Jun 21, 2024
कामिका एकादशी महत्व 2024

कब है कामिका एकादशी (When Kamika Ekadashi)

श्रावण कृष्ण एकादशी तिथि प्रारंभः मंगलवार 30 जुलाई 2024 को शाम 04:44 बजे
श्रावण कृष्ण एकादशी तिथि समापनः बुधवार 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03:55 बजे तक
कामिका एकादशी (उदयातिथि में): बुधवार, 31 जुलाई 2024 को
कामिका एकादशी पारण (व्रत तोड़ने का समय): गुरुवार 1 अगस्त सुबह 05:51 बजे से 08:29 बजे तक
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समयः गुरुवार दोपहर 03:28 बजे तक

ये भी पढ़ें

Vat Savitri Vrat Katha: वट सावित्री व्रत कथा पढ़ने से मिलता है अखंड सौभाग्य, सुख-समृद्धि और संतान का वरदान

कामिका एकादशी शुभ योग (Kamika Ekadashi Shubh Yog)

ध्रुव योगः बुधवार, 31 जुलाई दोपहर 02:14 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योगः पूरे दिन

कामिका एकादशी महत्व (Kamika Ekadashi Mahatv)

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कामिका एकादशी की रात को दीपदान और जागरण के फल का बड़ा माहात्म्य है, कहा जाता है चित्रगुप्त भी इसके पूरे फल का बखान नहीं कर सकते। मान्यता है कि कामिका एकादशी की रात को भगवान के मंदिर में जो लोग दीपक जलाते हैं उनके पितर स्वर्गलोक में अमृतपान करते हैं और जो घी या तेल का दीपक जलाते हैं, वे सौ करोड़ दीपकों से प्रकाशित होकर सूर्य लोक को जाते हैं।

ब्रह्माजी ने नारदजी से इसकी महिमा का बखान किया है। उन्होंने बताया था कि इस एकादशी के प्रभाव से ब्रह्महत्या और भ्रूण हत्या के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। कामिका एकादशी व्रत का माहात्म्य श्रद्धा से सुनने और पढ़ने वाला मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर विष्णु लोक जाता है।

कामिका एकादशी उपाय (Kamika Ekadashi Upay)

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो मनुष्य सावन में भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उनसे देवता, गंधर्व और सूर्य आदि सभी पूजित हो जाते हैं। इसलिए इस समय पापों से डरने वाले मनुष्यों को कामिका एकादशी का व्रत और विष्णु भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे बढ़कर पापों के नाश का कोई उपाय नहीं है। कामिका व्रत से जीव कुयोनि को प्राप्त नहीं होता। जो मनुष्य इस एकादशी के दिन भक्तिपूर्वक तुलसी दल भगवान विष्णु को अर्पण करते हैं, वे इस संसार के समस्त पापों से दूर रहते हैं। विष्णु भगवान रत्न, मोती, मणि और आभूषण आदि से इतने प्रसन्न नहीं होते जितने तुलसी दल से प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ें

Jyeshtha Purnima Puja: ये है ज्येष्ठ पूर्णिमा और वट पूर्णिमा की सरल पूजा विधि, जानें ज्येष्ठ पूर्णिमा के आसान उपाय

Updated on:
21 Jun 2024 01:51 pm
Published on:
21 Jun 2024 01:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर