Karj Mukti Sawan Upay: यदि आप लंबे समय से कर्ज से परेशान हैं तो आपको कर्ज से छुटकारा पाने के सावन के उपाय अपनाने चाहिए। इससे शिवजी की कृपा मिलती है और आर्थिक तंगी छूमंतर हो जाती है। बहुत सारे गृहस्थ इस उपाय को अपनाते हैं। आइये पढ़ें रंक से राजा बनाने वाले शिवजी के सावन उपाय (remedies of Sawan) ...
Karj Mukti Sawan Upay: व्यक्ति की किस्मत बनाने में ग्रहों का बड़ा खेल होता है। इनकी स्थिति से लोगों का भाग्य बनता है और बिगड़ता है, आर्थिक स्थिति सुधरती है या बिगड़ती है। लेकिन जिस व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा हो, उसके सामने ये ग्रह भी बेअसर हो जाते हैं और सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है। इस महीने में शिवजी की उपासना कर उन्हें असानी से प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए हजारों गृहस्थ भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने वाले और श्रावण महीने में कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले सावन उपाय करते हैं (remedies of Sawan) ।
2. श्रावण में भगवान शिव का ध्यान करते हुए उनसे कर्ज से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना करें और प्रतिदिन शिवलिंग पर लाल पुष्प चढ़ा कर ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर गंगाजल और सफेद मिठाई चढ़ाएं। फिर माता लक्ष्मी को लाल गुलाब चढ़ाकर खीर का भोग लगाएं और कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए प्रार्थना करें। साथ ही सावन मास में मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इससे भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन समृद्धि का वरदान देती हैं।
3. कर्ज से मुक्ति और धन के लिए सावन में शिव चालीसा का पाठ लगातार 40 दिन तक करें, इससे विशेष पुण्यफल मिलता है। यदि आप धन की चाह और ऋण से मुक्ति चाहते हैं तो प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ एक निश्चित समय पर करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। आपकी धन प्राप्ति की राह में कोई भी ग्रह बाधा नहीं बन पाएगा।
ये भी पढ़ेंः