Rath Yatra 2024 Live: आषाढ़ शुक्ल द्वितीया कल रविवार 7 जुलाई को है। इस दिन से बहुप्रतीक्षित जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो रही है जो आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी को निलाद्रि बिजे के साथ संपन्न होगी। मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होने का मौका भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। साथ ही इस रथ यात्रा के दौरान राशि अनुसार ये मंत्र जपें तो श्री जगन्नाथ जी के आशीर्वाद से सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है (shree jagannath car festival 2024) ।
Rath Yatra 2024 Live: श्री जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2024) 7 जुलाई रविवार को शुरू होगी और आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी के दिन संपन्न होगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस रथ यात्रा का साक्षी बनने का अवसर भाग्यशाली लोगों को मिलता है। पुरोहितों का कहना है जो लोग यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें जगन्नाथ मंदिर से लाइव प्रसारण के समय भगवान का ध्यान कर अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करना चाहिए।
प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार जब पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में आप शामिल हो रहे हैं या ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं तो इस समय अपनी राशि के अनुसार श्री जगन्नाथ के मंत्र पढ़ना चाहिए। इससे भक्तों पर भगवान की कृपा होती है और उसे आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ेंः
बहुत से भक्त किसी न किसी कारण से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे होंगे, ऐसे लोगों के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था की है। इसके लिए 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से यूट्यूब पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
जिस दिन रथ यात्रा शुरू हो रथयात्रा देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.shreejagannatha.in/ratha-yatra-live/
मेष : ॐ पधाय श्रीजगन्नाथाय नम:
वृषभ : ॐ शिखिने श्रीजगन्नाथाय नम:
मिथुन : ॐ देवादिदेव श्रीजगन्नाथाय नम:
कर्क : ॐ अनंताय श्रीजगन्नाथाय नम:
सिंह : ॐ विश्वरूपेण श्रीजगन्नाथाय नम:
कन्या : ॐ विष्णवे श्रीजगन्नाथाय नम:
तुला : ॐ नारायण श्रीजगन्नाथाय नम:
वृश्चिक : ॐ चतुमूर्ति श्रीजगन्नाथाय नम:
धनु : ॐ रत्ननाभ: श्रीजगन्नाथाय नम:
मकर : ॐ योगी श्रीजगन्नाथाय नम:
कुंभ : ॐ विश्वमूर्तये श्रीजगन्नाथाय नम:
मीन : ॐ श्रीपति श्रीजगन्नाथाय नम:
ये भी पढ़ेंः