धर्म-कर्म

शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए, जानिए सावन में इन 12 चीजों को अर्पित करने का क्या होता है फल

Shivling par kya chadhana chahiye: भगवान भोलेनाथ एक लोटा जल और एक बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें सावन में शिवलिंग पर चढ़ाने से उसी के अनुरूप फल देते हैं। फिर मधुमेह टीबी जैसे रोग से राहत हो या धन संपत्ति की मनोकामना हो। यहां जानिए शिवलिंग पर इन 12 चीजों को चढ़ाने के क्या हैं फल..

2 min read
Aug 05, 2024
शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए

भगवान शिव की पूजा

Shivling par kya chadhana chahiye: सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है, वैसे तो रोज महादेव की पूजा करनी चाहिए और गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चंदन और भस्म जैसी चीजें चढ़ाई जाती हैं। इससे शुभ फल मिलते हैं और सोया भाग्य जाग जाता है। लेकिन सोमवार, त्रयोदशी और शिवरात्रि पर शिवजी की पूजा से भगवान भोलेनाथ आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। आइये जानते हैं उन 12 वस्तुओं के बारे में जिसे चढ़ाने पर मिलता है विशेष फल...

  1. शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
  2. तिल चढ़ाने से समस्त पापों का नाश होता है।
  3. शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली रही परेशानी दूर होती है।
  4. शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ेंः

5. शिवलिंग पर जल चढ़ाने से परिवार के किसी सदस्य का तेज बुखार कम हो जाने की मान्यता है।

6. शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है।

7. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

8. शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से मनुष्य को भौतिक सुखों के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

ये भी पढ़ेंः

9. शिवलिंग पर शहद अर्पित करना करने से टीबी या मधुमेह की समस्या में राहत मिलती है।

10. शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है।

11. शिवलिंग पर आंकड़े के फूल चढ़ाने से सांसारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

12. शिवलिंग पर शमी के पेड़ के पत्तों को चढ़ाने से सभी तरह के दु:खों से मुक्ति प्राप्त होती है।

Also Read
View All

अगली खबर