बकाया वसूली अभियान के तहत 3 ट्रांसफार्मर को करीब 3.6 लाख की बकाया राशि पर उठा कर भण्डार शाखा में जमा कराया गया एवं 28 कनेक्शन करीब 12 लाख की बकाया राशि पर डीसी किए गए।
बकाएदारों पर निगम का डंडा जारी
dholpur, राजाखेड़ा. अनियंत्रित हो चुके बकाए को बसूल कर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जारी किए गए अभियान के तहत निगम का डंडा बकायादारों पर लगातार तेज होता जा रहा है। साथ ही कार्यालय स्तर पर बिलों का शुद्धिकरण कार्य भी तेज कर उपभोक्ताओं को बकाया समाधान के लिए प्रेरित करने का भी अभियान समानांतर चलाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं की वास्तविक समस्याओं को भी दूर किया जा सके।
सहायक अभियंता आनंद तिवारी, विषेश रिकवरी ऑफिसर गोपाल सैनी और कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल एवम् कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने बकाया वसूली अभियान के तहत 3 ट्रांसफार्मर को करीब 3.6 लाख की बकाया राशि पर उठा कर भण्डार शाखा में जमा कराया गया एवं 28 कनेक्शन करीब 12 लाख की बकाया राशि पर डीसी किए गए। मौके पर समझाइश के बाद करीब 10 लाख रुपए मौके पर ही जमा किए गए, साथ ही सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने लोगों को कहा कि वे अपना विद्युत बिल समय से जमा कराए अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही उपभोक्ताओं को कहा कि अगर किसी के विद्युत बिल में कोई गलती, त्रुटि है तो आज सोमवार को भी कार्यालय सहायक अभियंता राजाखेड़ा में जनसुनवाई कैंप लगाया जा रहा है जिसमें अपने विद्युत बिलों का शुद्धिकरण करवा कर लाभ ले सकते हैं।ओर बकाया को निपटाकर समस्याओं को दूर कर सकते हैं।।