जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने अस्पताल रोड़ पर अभियान चलाकर अव्यवस्थित तरीका से खड़े दुपहिया व चौपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 41 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने एमवीएक्ट में कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों से 5600 रूपये जुर्माना बसूला
सरमथुरा. शहर में जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने अस्पताल रोड़ पर अभियान चलाकर अव्यवस्थित तरीका से खड़े दुपहिया व चौपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 41 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने एमवीएक्ट में कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों से 5600 रूपये जुर्माना बसूला।
थानाप्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि शहर में अस्पताल रोड़ पर जाम से निजात दिलाने व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने अभियान चलाकर 41 वाहनों को जब्त किया गया है। वही सड़क किनारे नो पार्किंग जॉन में वाहन खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई करने की नसीहत दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस का मकसद अपराधों पर लगाम लगाने सहित भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को खरीदारी करने में कोई परेशानी नही होने देने व जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना है। थानाप्रभारी ने दुकानदारों को नसीहत देते हुए कहा कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए बाड़ी बस स्टैंड से अस्पताल तक सडक के किनारे वाहन खड़ा मिलने पर वाहन को जब्त किया जाएगा। वही वाहनों को जब्त कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला गया है। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।