रेलवे स्टेशन धौलपुर के पास शाम के समय 2 सांड अचानक बीच सडक़ पर लड़ गए। इस दौरान एक सांड मौका लगते ही सीढिय़ों से होते हुए गेस्ट हाउस की छत पर चढ़ गया। जिससे गेस्ट हाउस संचालकों में हडक़ंप मच गया।
धौलपुर. रेलवे स्टेशन धौलपुर के पास शाम के समय 2 सांड अचानक बीच सडक़ पर लड़ गए। इस दौरान एक सांड मौका लगते ही सीढिय़ों से होते हुए गेस्ट हाउस की छत पर चढ़ गया। जिससे गेस्ट हाउस संचालकों में हडक़ंप मच गया। सांड को छत पर चढ़ा हुआ देखकर लोग तमाशबीन हो गए और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
इसके बाद गेस्ट हाउस संचालकों ने नगर परिषद को सूचना दी। लेकिन परिषद की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने ही आपसी सहयोग से रस्सा और डंडों की सहायता से सांड को नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद साड़ आक्रोशित हो गया और उसने तांडव मचा दिया। जिससे कुछ लोगों के चोटें आई हैं।