बाड़ी थाना क्षेत्र के गांव छावरीपुरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोलियापुरा गांव निवासी अरुण गुर्जर के रूप में हुई है।
- परिजन हुए फरार, गांव छावरीपुरा की घटना
dholpur, बाड़ी थाना क्षेत्र के गांव छावरीपुरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोलियापुरा गांव निवासी अरुण गुर्जर के रूप में हुई है। युवक अपनी मौसी के घर आया हुआ था। आरोप है कि वारदात के बाद परिवारी जन फरार है, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक अरुण दो दिन पहले मौसी के घर पर आया हुआ था। घटना के बाद परिवार के लोग फरार हैं। जिस पर पुलिस को हत्या में इनके शामिल होने का अंदेशा है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस और सीओ महेंद्र कुमार मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर देर रात बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। घटना स्थल एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपितों की तलाश की जा रही है।