dholpur, राजाखेड़ा. दिहोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार देशी कट्टा मय आधा दर्जन कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके नेतृत्व में टीम का गठन कर हैड कांस्टेबल नीरज कुमार की टीम भेजी गई।
dholpur, राजाखेड़ा. दिहोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार देशी कट्टा मय आधा दर्जन कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके नेतृत्व में टीम का गठन कर हैड कांस्टेबल नीरज कुमार की टीम भेजी गई।
मुखबिर की सूचना पर खाटूश्याम किराना स्टोर के सामने कस्बा मरैना से पुलिस ने आरोपित अजय पुत्र रामरस गुर्जर निवासी जुगईपुरा थाना दिहौली को गिरफ्तार कर कब्जे से एक कट्टा देशी 315 बोर लोडेड व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर के जब्त किए। आरोपी से हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में सघन जांच की जा रही है। जिससे हथियार गिरोहों से उसकी संलिप्तता को जांचा जा सके। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।कार्रवाई में कांस्टेबल जयकुमार, सत्यपान व शम्भूदयाल शामिल रहे।