प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को शहर और प्रमुख कस्बों से जोडऩे के लिए अटल पथ योजना के तहत सडक़ का निर्माण होगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने गत बजट में अटल पथ योजना को लेकर घोषणा की थी। योजना अंतर्गत जिले के खेरली गांव में अटलपथ निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। गांव की मुख्य सडक़ को कनेक्ट करने लिए यहां 2 करोड़ रुपए की लागत से एक किलोमीटर की सडक़ का निर्माण होगा।
- 2 करोड़ की लगात से एक किमी सडक़ का होगा निर्माण
- शहर की सडक़ों की मरम्मत को 10 करोड़ रुपए की घोषणा
धौलपुर. प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को शहर और प्रमुख कस्बों से जोडऩे के लिए अटल पथ योजना के तहत सडक़ का निर्माण होगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने गत बजट में अटल पथ योजना को लेकर घोषणा की थी। योजना अंतर्गत जिले के खेरली गांव में अटलपथ निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। गांव की मुख्य सडक़ को कनेक्ट करने लिए यहां 2 करोड़ रुपए की लागत से एक किलोमीटर की सडक़ का निर्माण होगा। अटल पथ योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों और प्रमुख कस्बों से जोडऩा है। इस योजना के तहत बनने वाली सडक़ों से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ेंगी और वहां के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
उधर, रिव्यू बजट में शहर की खस्ताहाल सडक़ों के लिए वित्त मंत्री ने मरम्मत कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभाग का कहना है कि शहर की खराब सडक़ों का जल्द चिह्नितकरण कर रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। साथ ही बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लगात से होने वाले नॉन पेचवल सडक़ों के नवीनीकरण को लेकर स्वीकृति प्राप्त हो गई है। विभाग अब चिह्निकरण कर जल्द तकनीमा की तैयारी करेगा। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ने डीआर क्षत्रिय ने बताया कि शहर की सडक़ों की मरम्मत के लिए चिह्नित कर तकनीमा बनाया जाएगा। प्रमुख सडक़ों को सुधारने का प्रयास होगा।
ये है अटलपथ योजना
सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में करीब 206 करोड़ रुपए की लागत से अटल पथों के निर्माण की घोषणा की थी। इसके तहत प्रदेश की 41 विधानसभा क्षेत्रों में अटल पथ का निर्माण होना है। गत बजट घोषणा में 10 हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांवों में एक मुख्य सउक़ को जिसकी लंबाई 1 से 3 किमी के बीच हो अटल पथ के रूप में विकसित किया जाएगा। अटल पथ सीमेंट कंक्रीट का होगा। जो 7 मीनट चौड़ा रहेगा। सडक़ के दोनों पर नालियां बनाई जाएगी, जिससे बरसाती पानी निकल सकेगा।
शहर में इन सडक़ों की हालत खराब
जिला मुख्यालय पर कहने को तो अधिकतर सडक़ो की हालत खस्ताहाल है। सडक़ें खराब होने से लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है। शहर में जगह तिराहे से हरदेव नगर होते हुए पुराना अस्पताल, फद्दी चौराहे से पुराना शहर, जेल रोड से स्टेशन, गडरपुरा, आरएसी लाइन, कालीमाई रोड, बडी फील्ड होते भामतीपुरा रोड, तलैया रोड समेत अन्य रोड शामिल हैं।