सदर थाना पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर एक दर्जन वाहनों से 313 पशुओं को मुक्त करा तेरह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पशुओं को वाहनों में निर्दयतापूर्ण तरीके से ठूंस ठूंस कर बूचडख़ाने के लिए लेकर जा रहे थे।
- पुलिस ने 11 वाहन जब्त कर इतने ही आरोपित किए गिरफ्तार
धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर एक दर्जन वाहनों से 313 पशुओं को मुक्त करा तेरह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पशुओं को वाहनों में निर्दयतापूर्ण तरीके से ठूंस ठूंस कर बूचडख़ाने के लिए लेकर जा रहे थे।
सीओ शहर मुनेश मीणा के निर्देशन में सदर थाने एएसआई गिरवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पशुओं को बूचडख़ाने के लिए परिवहन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने संदिग्ध पिअकप और ट्रकों की जांच करते हुए इनमें निर्दयतापूर्ण तरीके से बंधे 313 पशुओं को मुक्त कराया है। पुलिस ने मामले में आरोपित मुकीम खान निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर, नफीस खान निवासी बजरंग कॉलोनी थाना देहात शिवपुर जिला शिवपुरी, नासिर खान निवासी पुरानी शिवपुरी, मकसूद खान निवासी मदीना कॉलोनी, राजू निवासी कागरौल जिला आगरा, मोहम्मद निवासी कागरौल, आशिक खान निवासी माधव नगर जिला ग्वालियर, असफाक खान निवासी निजाम कॉलोनी निवासी थाना निहालगंज, वकील निवासी सामौर थाना दिहौली, हनीफ निवासी सामौर व रिंकू खान निवासी रिझांनी थाना कैलारस जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है।