धौलपुर. बाड़ी सर्किल के थाना सोने का गुर्जा इलाके के बाबू महाराज मंदिर के पीछे जंगल में पुलिस की इनामी बदमाश बंटी गुर्जर से पुलिस दल की मुठभेड़ हो गई।
धौलपुर. बाड़ी सर्किल के थाना सोने का गुर्जा इलाके के बाबू महाराज मंदिर के पीछे जंगल में पुलिस की इनामी बदमाश बंटी गुर्जर से पुलिस दल की मुठभेड़ हो गई। बदमाश बंटी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने भी जवाब दिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश बंटी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े बदमाश पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था। कब्जे से 315 बोर सिंगलशॉर्ट बन्दूक एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सीओ बाड़ी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़ा बदमाश लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य था। बता दे कि लुक्का हाल में पकड़ा गया था। बदमाश पर करीब एक दर्जन मुकदमा विभिन्न थानों में दर्ज हैं।