धौलपुर

बृज की रास और चरकुला नृत्य ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, धौलपुर के संयुक्त तत्वावधान में मचकुंड धाम में राजस्थान दिवस का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने न केवल लोक कला की अनुपम छटा बिखेरी, बल्कि दीपदान से पूरा परिसर जगमगा उठा।

less than 1 minute read

- लोक संस्कृति की बही सुरम्य धारा

धौलपुर. राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, धौलपुर के संयुक्त तत्वावधान में मचकुंड धाम में राजस्थान दिवस का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने न केवल लोक कला की अनुपम छटा बिखेरी, बल्कि दीपदान से पूरा परिसर जगमगा उठा। मानो संस्कृति और परंपरा ने दीपों के माध्यम से अपने अस्तित्व की दिव्यता का संदेश दिया हो।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक लोकगीतों से हुई। जिसमें स्थानीय और प्रख्यात राजस्थानी कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बृज की रासलीला ने भक्तिमय वातावरण का संचार किया। वहीं चरकुला नृत्य और मयूर नृत्य ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। फूलों की होली ने उत्सव को और भी रंगीन बना दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। दीपदान कार्यक्रम में नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। हजारों दीपों की ज्योतियों से मचकुंड धाम जगमगा उठाए जिससे यह दृश्य किसी स्वर्गीय आभा से कम नहीं लग रहा था।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखंड अधिकारी डॉ.साधना शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावाए कवि सम्मेलन ने राष्ट्रीय भावना का संचार करते हुए श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। धौलपुर के प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी ओजस्वी और प्रेरणादायक रचनाओं से माहौल को उल्लास से भर दिया।

Published on:
31 Mar 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर