जिला कलेक्टर के निर्देश में जिले भर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है।
- करीब तीन बिस्वा सिवायचक भूमि पर कर लिया था अवैध कब्जा
- निगरानी रखने के पंचायत को दिए निर्देश
धौलपुर. जिला कलेक्टर के निर्देश में जिले भर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। धौलपुर उपखंड क्षेत्र के भसेना ग्राम पंचायत में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरकारी जमीन सिवायचक पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया था।
नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह रजोरिया ने बताया जिला कलक्टर के निर्देश में सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग की टीम पुलिस के सहयोग से लगातार कार्रवाई कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा रही है। उन्होंने बताया जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि धौलपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैंसेना में ग्रामीणों ने करीब तीन बिस्वा सिवायचक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कंडे, ईंधन, पत्थर आदि डालकर सरकारी जमीन को कब्जे में ले लिया था। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण की जमीन का राजस्व विभाग की टीम से भौतिक सत्यापन कराया गया। सरकारी जमीन पर कब्जा पाए जाने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए। लेकिन ग्रामीणों ने नोटिस के तहत अतिक्रमण को नहीं हटाया। राजस्व विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बुलडोजर के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया है। सरकारी जमीन को कब्जे में लेकर संबंधित हल्का पटवारी को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पंचायत द्वारा भी जमीन की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान गिरदावर सुरेंद्र दीक्षित, गिरदावर अरविंद, पटवारी कमल सिंह, पटवारी गेंदा लाल, पटवारी सौरभ शर्मा, सरपंच यादव सिंह लोधा, हेड कॉन्स्टेबल गिरीश आदि मौजूद रहे।