धौलपुर

खेल स्टेडियम के प्लेटफार्म में हुई फायरिंग का मामला,मौज मस्ती करने के दौरान चली तमंचे से गोली

सरमथुरा कस्बा के महाकालेश्वर पार्क के समीप खेल स्टेडियम में रविवार शाम फायरिंग की घटना किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं है। घायल युवक की बात सुनकर पुलिस भी विश्वास नहीं कर रही, हालांकि पुलिस तहकीकात कर रही है।

2 min read
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;

पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

dholpur, सरमथुरा कस्बा के महाकालेश्वर पार्क के समीप खेल स्टेडियम में रविवार शाम फायरिंग की घटना किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं है। घायल युवक की बात सुनकर पुलिस भी विश्वास नहीं कर रही, हालांकि पुलिस तहकीकात कर रही है।

घायल युवक रियाज पुत्र सलीम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रविवार शाम सुवान, सोना, रोहित सहित दो अन्य दोस्तों के साथ महाकालेश्वर पार्क में घूमने गया था। पार्क के समीप खेल स्टेडियम में टीनशेड के नीचे एकांत में बैठकर सभी दोस्त मौज मस्ती कर रहे थे। साथी युवक रोहित तमंचा को हवा में लहरा रहा था। अक्समात तमंचा से फायर हो गया और गोली टीनशेड से टकरा कर जांघ में लग गई। घायल युवक के अनुसार वारदात की तहकीकात करने पुलिस खेल स्टेडियम में पहुंची। पुलिस ने स्टेडियम में पड़ताल की, हालांकि प्लेटफार्म में कही भी ब्लड के निशान नहीं मिले हंै। पुलिस ने घायल युवक का अस्पताल में चिकित्सक से मेडिकल करा उपचार के लिए करौली भेज दिया है।

गौरतलब है कि रविवार को महाकालेश्वर पार्क के समीप फायरिंग की घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। तमंचे से निकली बुलेट युवक के पैर की जांघ में फंसी हुई थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। गनीमत रही कि गोली युवक के पैर की जांघ में लगी थी। हालांकि घायल युवक के परिजनों ने पुलिस में कोई लिखित तहरीर नही दी है।

साथियों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा निभाई दोस्ती

स्कूल स्टेडियम में फायरिंग में साथी युवक रियाज के घायल होने के बाद दोस्ती की खातिर रोहित व सुवान युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। दोनो युवकों ने दोस्त के इलाज में पैसे भी खर्च करने की बात कही थी। घायल युवक के परिजनों ने दोनों युवकों के गुमराह करने पर नाराजगी जाहिर की। पीडि़त सलीम ने बताया कि दोनो युवकों ने रियाज को बाइक से गिरकर घायल होने का हवाला दिया था।

खेल स्टेडियम बना नशेडिय़ों का ठौर

कस्बा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित खेल स्टेडियम कुछ युवकों के लिए नशे का अड्डा बन गया है। खेल स्टेडियम परिसर में शराब की बोतल, बीयर की कैन, एनर्जी ड्रिंक, पानी व नमकीन के पाउच एवं गुटखा की पीक से प्लेटफार्म का रंग ही बदल दिया गया है। खेल स्टेडियम में निर्भीक होकर आवारा युवक अवैध गतिविधियों को अंजाम देने में लगे रहते हैं। खेल स्टेडियम में फायरिंग की घटना से पुलिस के अधिकारी चिंतित हैं।

Published on:
24 Jun 2025 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर