धौलपुर. जिला कलक्टर के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में राजस्व और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। घटना को लेकर राजस्थान राजस्व विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।संघ के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव की स्थिति को देखते हुए नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने जिला कलक्टर के साथ धक्का-मुक्की की।
धौलपुर. जिला कलक्टर के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में राजस्व और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। घटना को लेकर राजस्थान राजस्व विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।संघ के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव की स्थिति को देखते हुए नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने जिला कलक्टर के साथ धक्का-मुक्की की।
कर्मचारी संघ ने बताया कि जिला कलक्टर स्वयं कार्रवाई से पहले लोगों को बाजार में जगह-जगह समझाइश कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी। इस घटना के विरोध में कर्मचारी संघ ने काली पट्टी बांधकर आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया। ज्ञापन में कर्मचारी संघ ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।