धौलपुर

कलक्टर,एसपी ने किया छीतरिया ताल और जल क्षेत्रों का निरीक्षण

जारी मानसून सीजन को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी और एसपी सुमित मेहरड़ा ने शहर में जल निकासी व्यवस्था एवं शहर जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read

हुंडावाल रोड, कचहरी, मचकुंड रोड़ पर किया जल निकासी व्यवस्था का मुआयना

धौलपुर. जारी मानसून सीजन को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी और एसपी सुमित मेहरड़ा ने शहर में जल निकासी व्यवस्था एवं शहर जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने जल भराव क्षेत्र छीतरिया ताल का मौका मुआयना करने पर भराव स्थिति को देखते हुए जल निकासी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कच्चे नाले के अवरुद्ध मुक्त बनाए रख नियमित जल निकासी कराए जाने काे निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गुमान सिंह को नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला कलक्टर ने मचकुंड रोड से लेकर पुराने कोर्ट परिसर तथा हुंडावाल रोड तक निरीक्षण करते हुए प्रमुख नालों की जेसीबी से सफाई और अवरुद्ध स्थानों को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति से आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए समन्वय बनाकर कार्य करें और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, तहसीलदार अल्का सक्सेना उपस्थित रहे।

Published on:
02 Jul 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर