शहर में हुंडावाल रोड उर्मिला विहार कॉलोनी के पास सरमथुरा-धौलपुर रेलवे लाइन पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। रेलवे की ओर से ट्रेक बिछाने के दौरान पुलिया नहीं बनाने और बरसात में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने रेलवे प्रशासन को उक्त स्थान पर एक नई पुलिया बनाने के निर्देश दिए थे।
- उर्मिला विहार कॉलोनी के पास
- दमापुर के लोगों ने सफाई की लगाई गुहार
धौलपुर. शहर में हुंडावाल रोड उर्मिला विहार कॉलोनी के पास सरमथुरा-धौलपुर रेलवे लाइन पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। रेलवे की ओर से ट्रेक बिछाने के दौरान पुलिया नहीं बनाने और बरसात में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने रेलवे प्रशासन को उक्त स्थान पर एक नई पुलिया बनाने के निर्देश दिए थे। जिस पर पहले रेलवे की ओर से सुस्ती दिखाई लेकिन बाद में रेलवे ने पुलिया निर्माण कराने का भरोसा दिया। जिस पर अब यहां बिछाए ट्रेक के नीचे एक नई पुलिया का निर्माण हो रहा है। जिससे बरसात के दौरान इस जगह से पानी दूसरी तरफ निकल कर ओडेला की तरफ जा सकेगा।
इससे पहले स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिया नहीं बनने से जलभराव होने और कॉलोनियां पानी में डूबने की आशंका जताई थी। जिस पर प्रशासन की ओर से रेलवे समेत अन्य विभागों की बैठक ली थी। जिसमें रेलवे को नई पुलिया निर्माण के निर्देश दिए गए थे। पार्षद वार्ड ७ सत्यप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि पुलिया निर्माण से आम जनता को बर्षात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उधर, दमापुर के लोगों ने रेलवे और नगर परिषद प्रशासन से खलती में से सिल्ट निकालने की गुहार लगाई है जिससे जलभराव की स्थिति नहीं पनपे।
रेलवे ने यहां नहीं बनाई एक पुलिया...इसी तरह छोटी रेलवे लाइन स्टेशन के पीछे की तरफ दमापुर कॉलोनी भी जलभराव की समस्या से जूझ रही है। यहां खतली में जलभराव और नाले की सफाई नहीं होने से पानी यहां जमा हुआ है। उधर, रेलवे की ओर से बनाई दो में से एक पुलिया काफी लम्बी करने और सफाई के लिए प्रबंध नहीं करने से भविष्य में लोगों ने समस्या होने की आशंका जताई है। हालांकि, परेशानी अभी से खड़ी हो रही है, पुलिया की हाइट ऊंची होने से पानी इसमें कम जा पा रहा है। वहीं, लोगों का कहना है कि रेलवे ने यहां भी एक पुलिया कम बनाई है। अगर सफाई नहीं हुई तो आगामी मानसूनी बरसात में यहां जलभराव की स्थिति रह सकती है।