धौलपुर

Dholpur: बारिश की लगी झड़ी, रुक-रुक जारी बरसात से उमस से दी राहत

चेतावनी के अनुसार बुधवार शाम मानसून वापस सक्रिय हो गया। पहले दोपहर में हल्की बरसात हुई जिससे उसम हो गई लेकिन इसके बाद शाम को मौसम ने करवट ली और काली घटाएं छा गई।

2 min read
Jul 31, 2024
धौलपुर. शहर में बरसात के दौरान सडक़ पर भरा पानी।

चेतावनी के अनुसार बुधवार शाम मानसून वापस सक्रिय हो गया। पहले दोपहर में हल्की बरसात हुई जिससे उसम हो गई लेकिन इसके बाद शाम को मौसम ने करवट ली और काली घटाएं छा गई। जिसके बाद रुक-रुक शुरू हुई बरसात रात दस बजे तक जारी रही। शहर में करीब 4 घंटे से अधिक समय से हल्की बरसात का क्रम जारी है। बरसात से दिनभर की उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बता दें कि बीते एक सप्ताह से भारी उमस के चलते लोग परेशान थे। लेकिन बुधवार शाम को हुई हल्की बरसात से मौसम को सुहाना कर दिया।

कस्बे में लाइट और सफाई व्यवस्था बेपटरी, लोग परेशान

बाड़ी में नगर पालिका की उदासीनता और लापरवाही किसी से छिपी नहीं है। जिसके चलते अब लोग परेशान होने लगे हैं। शहर की स्ट्रीट लाइटें बंद होने से लेकर कस्बे की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। जिसका खामियाजा कस्बेवासी उठा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती।
लोगों ने कहा कि जहां नगर पालिका एक और बजट का रोना रोती है तो वहीं प्रदेश सरकार से अच्छा खासा बजट नगर पालिका को आवंटित किया गया है। मगर फिर भी पालिका के अधीन लगाई गई विभिन्न स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। यह स्थिति कई महीनों से बनी हुई है जिस कारण प्रमुख स्थानों पर अंधेरा छाया रहता है। जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

गंदगी के लगे अंबार

वहीं कस्बे की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। चहुंओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पालिका के अधीन आने वाले वार्ड और ना ही ठेके पर पहुंचे वार्डों में साफ -सफाई की कोई व्यवस्था है हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि कई महीनो से नालियों की साफ -सफाई न होने के चलते उनमें गंदा पानी जमा हो गया है जो लगातार सडक़ों पर बहता रहता है। नगर पालिका के द्वारा की जाने वाली नियमित साफ -सफई पूरी तरह से बंद है शिकायत के बावजूद भी कोई भी सफाई कर्मचारी सडक़ों पर झाड़ू लगाने के लिए नहीं आता।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में आवेदन आमंत्रित

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से पात्र लोगों को बैंकों के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की विभिन्न बैंकों के माध्यम से पात्र 60 आषार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 18 से 60 वर्ष तक के समस्त बेरोजगार अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए पीएम अजय योजनान्तर्गत विभिन्न कार्य जैसे किराना दुकान, ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंन्ट, चमड़ा कार्य, सिलाई कार्य, डेयरी उद्योग, लघु व्यवसाय, ऑटो मोबाइल रिपेरिंग के लिए 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे सभी इच्छुक आषार्थी कार्यालय परियोजना प्रबन्धक कलक्ट्रेट धौलपुर तथा अपने ब्लॉक की पचांयत समिति एवं नगर पालिकाओं से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर ऑफ लाइन मय दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, शपथ पत्र्, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जन आधार लिंक बैंक पासबुक एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ सम्बधित पचांयत समिति/नगरपालिका में जमा करा सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये कार्यालय समय में परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम कमरा नम्बर 17 एंव 18 कलक्ट्रेट धौलपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Published on:
31 Jul 2024 10:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर