मुरैना जिले के ग्राम चमरपुरा में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वालों को गिरफ्तार करने एवं दूसरी प्रतिमा लगाने की मांग की। साथ ही गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को बंद करने एवं गांव का नाम चमरपुरा को बदलकर अंबेडकर आदर्श नगर गांव रखने की मांग की।
धौलपुर. भारतीय जाटव महासभा धौलपुर के तत्वावधान में जिला कलक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुरैना जिले के ग्राम चमरपुरा में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वालों को गिरफ्तार करने एवं दूसरी प्रतिमा लगाने की मांग की। साथ ही गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को बंद करने एवं गांव का नाम चमरपुरा को बदलकर अंबेडकर आदर्श नगर गांव रखने की मांग की।
जाटव महासभा की संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन एवं अध्यक्ष किरोड़ी लाल एवं संरक्षक सूरजमल ने संबोधित किया। ज्ञापन के समय राधेश्याम भारती, विजय सिंह, राम रूप वर्मा, विनोद जायसवाल, नौबतलाल केन, धीरेंद्र, दामोदर प्रसाद, कृष्ण कुमार, मंगल सिंह, परमजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।