धौलपुर

धौलपुर: उत्तर भारत का प्रमुख मेला, जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

उत्तर भारत के बड़े मेलों में शुमार देवछठ का मेला 8 व 9 सितम्बर को रहेगा। पहले दिन ऋषि पंचमी पर साधु-संत मचकुण्ड सरोवर में शाही स्नान करेंगे। वहीं दूसरे दिन देवछठ या मोहर छठ रहेगी।

2 min read
Sep 07, 2024
धौलपुर. मचकुण्ड सरोवर में डूबी छतरी।

धौलपुर. उत्तर भारत के बड़े मेलों में शुमार देवछठ का मेला 8 व 9 सितम्बर को रहेगा। पहले दिन ऋषि पंचमी पर साधु-संत मचकुण्ड सरोवर में शाही स्नान करेंगे। वहीं दूसरे दिन देवछठ या मोहर छठ रहेगी। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे और मोहरे सराएंगे। वहीं, अब्दाल शाह (पहाड़ वाले बाबा) की दरगाह पर सलाना उर्स का आयोजन होगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने शुक्रवार शाम मचकुण्ड पर जायजा लिया। साथ में एडीएम ब्रह्मलाल जाट, एसडीएम डॉ.साधना शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, मेले के चलते दुकानदारों का यहां मचकुण्ड पर पहुंचना शुरू हो गया है। मचकुण्ड गेट से आगे रास्ते में दोनों तरफ दुकानें लगना शुरू हो गई हैं। वहीं, मचकुण्ड पर लाइट, टैंट और सफाई का कार्य चल रहा है। बता दें कि देवछठ का मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से यहां पहुंचते हैं।

सालों पर बाद मचकुण्ड में बढ़ा जलस्तर

शहर समेत जिलेभर में लगातार हो रही बरसात का असर यहां मचकुण्ड सरोवर भी दिखा। इस दफा मचकुण्ड में अच्छा पानी है और घाट की कई सीढिय़ां पानी में डूबी हुई हैं। जलस्तर बढऩे से पानी भी साफ बना हुआ है। वहीं, मेले को देखते हुए सरोवर के चारों तरफ गोताखोर तैनात किए हैं, जो श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे।

बंद पड़े लाइट एण्ड साउंट और फव्वारे

मेले के आयोजन के दौरान इस दफा लाइट एण्ड साउंड और फव्वारे का आनंद श्रद्धालु नहीं उठा पाएंगे। लाइट एण्ड साउण्ड पहले से ही बंद पड़ा है और अब रंगी फव्वारे भी बंद हो चुके हैं। नगर परिषद प्रशासन की ओर से इनकी सुध नहीं ली है। बता दें कि नगर परिषद पर्यटन विभाग पर इनकी जिम्मेदारी डाल कर हाथ खींच लेती हैं।

मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

मेले के दौरान कानून-व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए 7 से 10 सितम्बर तक अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं उप जिला मजिस्ट्रेट उपखण्ड धौलपुर डॉ.साधना शर्मा को शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मेला अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट के सहयोग के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट धौलपुर धर्म सिंह, तहसीलदार एवं कार्यपालक सैंपऊ राहुल धाकड़, तसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मनियां सीमा बघेल, तहसीलदार निर्वाचन धौलपुर कालीचरण, नायब तहसीलदार मनियां नाहर सिंह एव नायब तहसीलदार कौलारी प्रयागराज शर्मा को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

पहाड़ वाले बाबा के सलाना उर्स पर होंगे कई कार्यक्रम

उधर, अब्दाल शाह की दरगाह (पहाड़ वाले बाबा) के 131वे सलाना उर्स पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें 7 सितम्बर को मीलाद शरीफ (तकरीर) का कार्यक्रम होगा। 8 सिमम्बर को मुशायरा होगा। जिसमें जमील खेरावाटी कानपुर, डॉ.खालिद नयर अमरावती, सायस्ता सना बरेली, हामिद मुशावली, इस्माइल नजर देवास, रजा सेदई जयपुर, वसीम राजूपुरे सहारनपुर, अनवर कमाल फिरोजाबाद, राना जेवा ग्वालियर, अनवर अमन आगरा व सलीम कौशर आगरा शामिल होंगे। वहीं, 9 सितम्बर को रात 10 बजे कव्वाली का आयोजन होगा। इसमें कव्वाल सलीम अल्ताफ रतलाम व सलमान अजमेरी नागपुर के बीच मुकाबला होगा। वहीं 10 सितम्बर को कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।

Published on:
07 Sept 2024 10:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर