धौलपुर

नहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने पर नहीं बनी रणनीति, केवल मंथन हो रहा

शहर में सैंपऊ रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने से गुजर रहे नहरी क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण को लेकर बरसात का दौर थमने के बाद गत अक्टूबर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की लेकिन कुछ स्थानों पर जेसीबी चलाकर इसको बंद कर दिया गया।

3 min read
Jan 30, 2025
धौलपुर. पुलिस लाइन के सामने पुरानी नहर पर हुआ अतिक्रमण।

धौलपुर. शहर में सैंपऊ रोड स्थित पुलिस लाइन के सामने से गुजर रहे नहरी क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण को लेकर बरसात का दौर थमने के बाद गत अक्टूबर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की लेकिन कुछ स्थानों पर जेसीबी चलाकर इसको बंद कर दिया गया। नहरी क्षेत्र पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर सिंचाई विभाग की ओर से पुन: प्रयास नहीं किए गए। उधर, सिंचाई विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद के सहयोग की मांग कर रही है। गौरतलब रहे कि नहर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से कुछ लोगों को नोटिस भी दिए गए थे। ये नोटिस नहर की जमीन पर निर्माण करने वालों के मकानों पर चस्पा कर दिए थे। साथ ही अतिक्रमण पर लाल रिमार्क लगाया गया था। लेकिन इसके बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। रिमार्क लगाने के दौरान भी नहर की दिशा को भी घुमा दिया था, यानि जहां अतिक्रमण था उसे बचा दिया। बता दें कि जिला प्रशासन साल 2018 कराए सर्वे में 66 जगहों पर खुद अतिक्रमण माना था, इसको लेकर रिपोर्ट भी सौंपी गई थी लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो पाई।

जलबहाव क्षेत्र पर 84 अवैध निर्माण

बता दें कि जिला मुख्यालय धौलपुर पर नगर परिषद के क्षेत्राधिकार की जलबहाव एवं भराव क्षेत्र की भूमियों पर चिह्नित अतिक्रमण जिनमें राज्य सरकार की ओर से तहसीलदार धौलपुर एवं नायब तहसीलदार धौलपुर न्यायालय में दर्ज कराए गए अतिक्रमणों में सरकार के पक्ष में निर्णय पारित होने के बावजूद 84 अवैध अतिक्रमणों को बेदखल किए जाने की कार्रवाई नहीं हो पाई है। इन अतिक्रमणों को लेकर काफी समय पहले निर्णय आ चुका है।

नहर के बचे अवशेषए कॉलोनियों में घुस रहा पानी

यहां सैंपऊ रोड पर दारा सिंह नगर, हुण्डावाल रोड समेत अन्य कॉलोनियों में हुए जलभराव की स्थिति अनदेखी की वजह से पनपी थी। बरसाती पानी के निकास के लिए यहां सिंचाई विभाग की नहर थी, जिससे पानी निकल जाता था। लेकिन नहर पर हुए अतिक्रमण से वह सकरी हो गई और कई स्थानों पर समतल होने से उसका रास्ता ही खत्मा सा हो गया। इससे पानी आगे बढऩे की बजाय कॉलोनियों में घुस गया था। जिससे कॉलोनियों में पानी में जलमग्न रही थी। वहीं, इन कॉलोनियों में भी ड्रेनेज के समुचित साधन नहीं होने से पानी निकल नहीं निकल पाता है।

छीजत पर विद्युत निगम का वार, मौके पर भरी 28 वीसीआर

धौलपुर. विद्युत निगम ने बुधवार को बिजली छीजत को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान संवेदनशील माने जाने वाले गुर्जर कालोनी, ईदगाह, सागरपाड़ा सहित पुराना शहर में बिजली चोरों पर सख्ती दिखाते हुए मौके पर ही 28 वीसीआर भरी गईं एवं सैकड़ों की संख्या में अवैध जम्फर और पैरलल केबिल जब्त करते हुए 18.50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।
मुख्य अभियंता भरतपुर जोन मुकेश गुप्ता के आदेशानुसार और शहर एसपी सुमित मेहरड़ा के सहयोग से डिस्कोम विभाग ने बिजली चोरी में अव्वल माने जाने वाली कॉलोनियों में कार्रवाई का करंट फैला लोगों को हलाकान कर दिया। राजेश कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में निगम अभियंताओं ने पुलिस बल के सहयोग से शहर के 100 फुटा, शेखपुर, हरिगिरी नगर, पहलवान कोलोनी, शिकारबाग, गुर्जर कोलोनी, जीटी रोड, ग्राण्डील गुर्जर कोलोनी, सिंचाई विभाग, इत्यादि क्षेत्रों में व्यापक रूप से सतर्कता जांच एवं कटे हुए बकाया राशि वाले कनेक्शनों की जांच के साथ बिजली छीजत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम अभियंताओं ने 28 वीसीआर मौके पर ही भरीं एवं सैकड़ों की संख्या में अवैध जम्फर और पैरलल केबिल जब्त की। जिसके तहत विद्युत चोरी करने के विरुद्ध 18.50 लाख रुपए की जुर्माना राशि चार्ज किया गया है। सतर्कता जांच के दौरान निगम अभियंता अनुराग मित्तल अधिशाषी अभियंता, माखनलाल मीना अधिशाषी अभियंता सतर्कता, मंयक भार्गव कनिष्ठ अभियंता सतर्कता, पूजा अग्रवाल कनिष्ठ अभियंता ए-।, अमर शर्मा ईएस, कुलदीप श्रीवास्तव ईएस सहित आदि तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्रवाई के दौरान धौलपुर की स्थानीय पुलिस एवं डीएसटी टीम भी उपस्थिति रही।

Published on:
30 Jan 2025 10:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर