धौलपुर

DHOLPUR: कलक्टर के आदेश हवा, हाइवे के नहीं भरे गड्ढे

जिले के प्रसिद्ध मेलों में शुमार डांग क्षेत्र स्थित थूम कुदिन्ना में बाबू महाराज का मेला मंगलवार से भरेगा। मेले में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जो जिले से बाहर से आएंगे वह शहर में जगदीश तिराहे से बाड़ी रोड यानी हाइवे संख्या 11बी से होते हुए निकलेंगे।

2 min read
Sep 03, 2024
धौलपुर. बाड़ी रोड पर २२० केवी के पास गड्ढों में फंसे वाहन।

धौलपुर. जिले के प्रसिद्ध मेलों में शुमार डांग क्षेत्र स्थित थूम कुदिन्ना में बाबू महाराज का मेला मंगलवार से भरेगा। मेले में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जो जिले से बाहर से आएंगे वह शहर में जगदीश तिराहे से बाड़ी रोड यानी हाइवे संख्या ११बी से होते हुए निकलेंगे। लेकिन बरसात से शहर में क्षतिग्रस्त हुई हाइवे की सडक़ की अभी तक मरम्मत नहीं हो पाई है। जिला कलक्टर की फटकार के बाद एनएचएआई ने गिट्टियां डाली लेकिन खानापूर्ति कर दी। सडक़ की मरम्मत नहीं हो पाने से अब सैकड़ों की संख्या में वाहनों से जाने वाले श्रद्धालु हाइवे पर हो रहे गड्ढों में हिचकौले खाते हुए निकलते हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।

जलभराव और अनदेखी से बने गड्ढे

बता दें शहर में जगदीश तिराहे से बाड़ी से सरमथुरा होते हुए करौली की तरफ हाइवे संख्या ११बी निकल रहा है। इस हाइवे पर शहर की सीमा में गड्ढे हो रहे हैं। जबकि एनएचएआई की अनदेखी और लापरवाही से गड्ढे बरसात में और बड़े हो गए। जिससे यहां जलभराव के दौरान कई वाहन पलट गए। सडक़ पर जलभराव होने से गड्ढे दिखाई नहीं दिए और वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया। हाइवे पर कुछ समय पहले मरम्मत कार्य हुआ लेकिन शहर की तरफ कुछ सडक़ की बिना मरम्मत के छोड़ दिया गया। बरसात में स्थिति खराब होने पर जिला कलक्टर की फटकार के बाद एनएचएआई ने कुछ गड्ढों में गिट्टियां डालकर खानापूर्ति कर दी।

यूपी, एमपी व दिल्ली से पहुंचते हैं श्रद्धालु

बाबू महाराज का मेला बाड़ी तहसील के डांग क्षेत्र स्थित थूम कुदिन्ना में हर वर्ष भाद्र मास शुक्ल द्वितीया को भरता है। यह मेला स्थानीय लोगों के लिए एक त्योहार की तरह आता है। इस मेले पर डांग क्षेत्र के सभी गांव में घर-घर खीर-पुआ का प्रसादी बनती है। जिसका सबसे पहले बाबू महाराज का भोग लगाते हैं। उसके बाद अन्य लोग भोजन करते हैं और मेले के अवसर पर अपने रिश्तेदारों को भी बुलाने का प्रचलन है। यह मेला एक सांस्कृतिक उत्सव है। उधर, बाबू महाराज के मेले पर राजस्थान, यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा एवं समेत अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

मारपीट कर ट्रेक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए ग्रामीण

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना अंतर्गत वनखंड झिरी क्षेत्र के गांव भम्मपुरा के पास अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया। बजरी लदी ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त करने के दौरान कुछ लोगों ने वनकर्मियों को घेर लिया और मारपीट की। इन्होंने मोबाइल छीनने का प्रयास किए। बाद में उक्त लोग ट्रेक्टर छुड़ा ले गए। घटनाक्रम को लेकर सहायक वनपाल झिरी बनैसिंह ने थाने में नामजद व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि एक सितम्बर की सुबह अवैध चंबल बजरी परिवहन की रोकथाम को लेकर दस्ता गश्त कर रहा था। गांव भम्भपुरा के पहले कटे खार की पुलिया पर बजरी लदा एक टे्रक्टर-ट्रॉली आती दिखी। सरकारी वाहन देख चालक ने नाले में ट्रेक्टर उतार दिया, जिसमें वह फंस गया। जिस पर चालक रामकुमार कोली भाग गया। कुछ समय बाद १५-२० महिला-पुरुष लाठी, कुल्हाड़ी व हांसिया लेकर आ गए। स्टाफ से दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की। साथ ही धमकाया। ये लोग जब्तशुदा ट्रेक्टर को छुड़ा ले गए। रिपोर्ट में झगड़ा करने वालों में रामरज मीना निवासी भम्मपुरा, अम्बो मीना, राजेन्द्र मीना, देशराज मीना, हल्की मीना, रामलाल मीना, शिवदयाल मीना, राधा मीना, राजकुमार कोली सभी भम्मपुरा निवासी को नामजद किया है।

Published on:
03 Sept 2024 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर