कॉल्विन शील्ड मैच में धौलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाली को प्री क्वार्टर में 190 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
प्री क्वार्टर में पाली को 190 रन से हराया
धौलपुर. कॉल्विन शील्ड मैच में धौलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाली को प्री क्वार्टर में 190 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला जयपुर में हुआ। टॉस जीतकर पाली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
इस मुकाबले में धौलपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 350 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। धौलपुर की ओर से रजत बघेल ने 70, राहुल खंडेलवाल 69 और राहुल तोमर ने 54 रन की शानदार बल्लेबाजी कर धौलपुर को मजबूत स्कोर पर खड़ा किया। गेंदबाजी में देवांश ने 4, ऋतिक शर्मा ने 3 और इकराम बेग ने 2 सफलता हासिल की। पाली की तरफ से महेश दाखा ने 48, हार्दिक मेवारा ने 38 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में रोहित बंजारा ने 4 विकेट लिए। बेहतर प्रदर्शन के लिए देवांश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। क्वार्टर फाइनल में धौलपुर का दो दिवसीय मुकाबला जयपुर टीम से जयपुर में होगा।