धौलपुर

डिस्कॉम की टीम ने 2 घर बिजली चोरी करते पकड़े, चार ट्रांसफार्मर खोले और 35 हजार की भरी VCR

विभाग ने दो घरों में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया है।

2 min read
Jul 23, 2025
Photo- Patrika Network

धौलपुर के सरमथुरा में डिस्कॉम ने सबडिवीजन सरमथुरा अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में वसूली अभियान को गति देते हुए मंगलवार को कार्रवाई करते हुए चार ट्रांसफार्मर खोले। वहीं तीन ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद की है। इस दौरान विभाग ने दो घरों में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया है। जेईएन हरिओम शर्मा ने बताया कि डिस्कॉम ने मंगलवार को जोरगढ़ी, चिलाखुर, कुरिगवां व कांकरेट गांव उपभोक्ताओं पर 1.91 लाख की विद्युत राशि बकाया होने के कारण चार ट्रांसफॉर्मर खोले गए हैं।

इसी प्रकार कांकरेट में उपभोक्ताओं पर 23 हजार की राशि, झिन्ना में 18 हजार की राशि, खोखला में 24 हजार की राशि बकाया होने पर तीन ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद की गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो घरों में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर विभाग ने वीसीआर भरने के बाद 35 हजार का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा कराने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए उपभोक्ता बकाया राशि जमा कराकर विभाग का सहयोग करे। डिस्कॉम की कार्रवाई से बकायादारों में हडक़प मच गया है। वहीं गांवों में अंधेरा फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें

VIDEO: साली के साथ पति के अफेयर से भड़की पत्नी, कलेक्ट्रेट में जमकर मारे थप्पड़; लगी 1 लाख की चपत

24 जुलाई को आयोजित होगा शिविर

राजाखेड़ा. विद्युत निगम उपखंड के उपभोक्ताओं के लिए सेवाओं को बढ़ाने के लिए 24 जुलाई को विशेष शिविर आयोजित करेगा। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने बताया कि प्रात: 11 से 3 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में कनेक्शन चाहने वाले उपभोक्ताओं को हाथों हाथ कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारी की जा चुकी है।

शिविर में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए भी हाथों हाथ नामांकन किया जाएगा और इच्छुक उपभोक्ताओं की विभागीय कार्रवाइयों में मदद के लिए शिविर में विभिन्न सौर कंपनियों के वेंडर्स भी मौजूद रहकर लाभार्थी उपभोक्ताओं के लिए व्यवस्थाएं पूरी करेंगे। तिवारी ने बताया कि शिविर में राजाखेड़ा ब्लॉक के मरेना राजाखेड़ा, ग्रामीण के लाभार्थी लाभ उठा पाएंगे। साथ ही सूर्य घर योजना के लाभार्थियों को विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा। तिवारी ने आह्वान किया कि शिविर में सभी कनेक्शन से वंचित लोग पहुंचकर पूरा लाभ उठाएं । और निर्बाध विधुत आपूर्ति के लिए अच्छे ऊपभोक्ता बनें।

ये भी पढ़ें

VIDEO: साली के साथ पति के अफेयर से भड़की पत्नी, कलेक्ट्रेट में जमकर मारे थप्पड़; लगी 1 लाख की चपत

Published on:
23 Jul 2025 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर