धौलपुर

ड्रोन उड़ाकर 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 2.25 लाख लगाया जुर्माना

सरमथुरा उपखण्ड में बिजली विभाग ने बिजली चोरी एवं बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 82 हजार के बकाया पर ट्रांसफॉर्मर उतारे हैं वहीं 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ 2.25 लाख का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि डिस्कॉम ने सबडिवीजन में बकाया वसूली अभियान अन्तर्गत गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 32 हजार बकाया होने पर किशनलाल पुरा गांव में 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से गांव की विद्युत सप्लाई बन्द की गई।

2 min read

बकाएदारों के खिलाफ की कार्रवाई, ट्रांसफार्मर खोल बिजली सप्लाई की बंद

dholpur, सरमथुरा उपखण्ड में बिजली विभाग ने बिजली चोरी एवं बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 82 हजार के बकाया पर ट्रांसफॉर्मर उतारे हैं वहीं 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ 2.25 लाख का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि डिस्कॉम ने सबडिवीजन में बकाया वसूली अभियान अन्तर्गत गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 32 हजार बकाया होने पर किशनलाल पुरा गांव में 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से गांव की विद्युत सप्लाई बन्द की गई। इसी प्रकार गड़ाखोह में 17500 की राशि बकाया होने पर 10 केवीए का एक एवं खरौली से करीब 32 हजार के बकाया पर दो ट्रांसफार्मर खोले गए हैं। एईएन जादौन ने बताया कि सब डिवीजन के अधीन ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेगुलर डीसी-पीडीसी उपभोक्ताओं पर करोड़ों की राशि बकाया चल रही है। विभाग टीम गठन कर लगातार कार्रवाई कर रहा है, ताकि राजस्व लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया गया शहरी क्षेत्र में डिस्कॉमकर्मी बकाया को लेकर लगातार अभियान को जारी रखे हुए हैं साथ ही जेईएन एसएस मीणा ने शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरी पकड़ते 2.25 लाख का जुर्माना लगाया। कार्रवाई में सिन्टू मीणा, साजिद, रामावतार, विजेन्द्र, समर सिंह, आमिर सहित अन्य तकनीकी कर्मी मौजूद थे।

बिजली चोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

डिस्कॉम बिजली चोरों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ऊर्जा मंत्री व सीएमडी आरती डोगरा के विजिट के बाद धौलपुर सर्किल में बिजली चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम अधिकारी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। डिस्कॉम ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरी को पकड़ रहा है। एईएन ने बताया कि सरमथुरा में घरों के अनुपात में कनेक्शन नहीं होने के कारण डिस्कॉम विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। एईएन ने लोगों से वैध कनेक्शन से ही विद्युत उपभोग की अपील की है।

Published on:
22 Jul 2025 07:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर