धौलपुर

संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व सरपंच की मौत, कुएं में मिला शव

सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला के पास बुधवार सुबह पूर्व सरपंच गोपीचंद जाटव (70) पुत्र घनपाल का संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।

less than 1 minute read

- सुबह घर से खेत पर जाने को निकाला 70 वर्षीय वृद्ध

- सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव की घटना

dholpur, सैंपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला के पास बुधवार सुबह पूर्व सरपंच गोपीचंद जाटव (70) पुत्र घनपाल का संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की खबर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

मृतक के पुत्र राजेश ने बताया कि पिता सुबह घर से चाय पीकर घर से निकले थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि पिता कुएं में गिर पड़े हैं। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुएं से पूर्व सरपंच को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सैंपऊ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में कुएं पर पैर फिसलने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

बागवानी की रखवाली करने जा रहा था गोपीचंद

बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच गोपीचंद गांव खपरेला के पास बागवानी की रखवाली को जा रहे थे। यहां रास्ते में प्यास लगने पर कुएं में बाल्टी डालकर पानी खींचते समय संतुलन बिगडऩे से कुएं में गिरने की संभावना जताई जा रही है। एएसआई विष्णु कुमार ने बताया कि तहरीर पर पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

Published on:
11 Jun 2025 07:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर