धौलपुर

Weather Alert: किसी भी वक्त बदल सकता है मौसम, आंधी-तूफान के साथ बारिश का बड़ा अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में आज गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग ने बारिश-आंधी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
May 17, 2025
फोटो: पत्रिका

राजस्थान में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का धीमा असर देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन जिलेवासियों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।

चल सकती है तेज आंधी

विभाग के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिले और आस-पास के क्षेत्र में हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां येलो अलर्ट जारी

वहीं कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में भी मौसम बदल सकता है। यहां अगल-अगल क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की सतही हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह वीडियो भी देखें

धौलपुर में बदला मौसम

बता दें कि शुक्रवार को धौलपुर में दोपहर करीब तीन बजे मौसम अचानक से बदला और धूलभरी हवा के साथ हल्की बारिश हुई, जिससे कुछ देर मौसम ठंडा रहा। इससे पहले सुबह से ही सूर्य के तेवर तीखे दिखे थे। गर्मी से बचाव के लिए लोग छाता और तौलिया का उपयोग करते नजर आए। दोपहर करीब 12 बजे सड़कों पर आवाजाही कम दिखी। तीखी धूप के चलते लोग घरो में दुबके रहे। हालांकि, दोपहर ढाई बजे बाद मौसम बदला और धूलभरी हवा के साथ बाद में हल्की बारिश से कुछ राहत मिली।

Also Read
View All

अगली खबर